Bcci Made A Big Mistake By Giving Chance To Yuzvendra Chahal Against West Indies

टीम इंडिया (Team India) इस समय अपने वेस्टइंडीज के दौरे के आखिरी चरण पर है। इस दौरान वह T20 सीरीज खेल रही है। सीरीज में हालांकि अभी तक वेस्टइंडीज के पास 2-1 की बढ़त है, लेकिन तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में भयंकर वापसी की है। हालांकि इस दौरान भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) फ्लॉप होते दिखाई दे रहे हैं। जिसके कारण से फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की भी खींचाई कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सीरीज के तीनों मैचों में कुछ खास कमाल नहीं किया है। इसलिए भी फैंस उनसे थोड़ा निराश दिखाई देने लगे हैं।

फ्लॉप रहे हैं यूज़वेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आपको बताते चलें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही 5 मैचों की T20 सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और इन तीनों मैचों में ही स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने निराश किया। पहले मैच में जहां उन्होंने दो विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच में लाकर खड़ा कर दिया था। लेकिन वह प्रदर्शन एक स्पिनर के लिहाज से काफी नहीं था। वहीं फैंस उनके सीरीज के प्रदर्शन पर भी आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने श्रृंखला के दूसरे मैच में भी दो विकेट लिए हालांकि यह दोनों विकेट बहुत जरूरी थे और इन्हीं विकेट के बाद भारतीय टीम मैच में वापसी कर पाए थी। लेकिन वह मैच को जीत नहीं पाए और आखिर में टीम ने मैच गवां दिया। कल के मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट भी 8.25 का रहा।

VIDEO : टीम इंडिया को मिला जडेजा-कैफ का कॉम्बो, डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने सुपरमैन की तरह लपका कैच

युजवेंद्र चहल के कारण बीसीसीआई को पढ़ रही फटकार

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

गौरतलाप है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की खराब प्रदर्शन के कारण सोशल मीडिया पर तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस बीसीसीआई को लताड़ रहे हैं। फैंस की माने तो बीसीसीआई ने युजवेंद्र चहल को इस सीरीज में मौका देकर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। हालांकि इस सीरीज में उनके अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी हैं। जिन्हें अकारण ही टीम में शामिल कर लिया गया है। उनका फॉर्म और क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई लेना-देना ही नहीं है। इस लिस्ट में शुभमन गिल जैसे बड़े नाम भी शामिल है, लेकिन युजवेंद्र चहल के निराशाजनक प्रदर्शन की किसी भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने सबको निराश कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से रोहित-कोहली-हार्दिक समेत जडेजा की छुट्टी, केएल राहुल बने कप्तान, इन 10 खिलाड़ियों को मौका

"