Team India: भारतीय टीम का लक्ष्य आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतना का होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में इसका आयोजन किया जाएगा। 2 जून को शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाने वाला है। टीम इंडिया (Team India) के पास अपने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका रहेगा। फैंस को भी उनसे इसी तरह के करिश्मे की उम्मीद होगी। बता दें कि इसके बाद वह श्रीलंका दौरे पर जाएगी। यहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए BCCI ने हैरान कर देने वाली टीम भेजने का फैसला किया है। आइए विस्तार से जानते हैं।
श्रीलंका दौरे पर ऐसा रहेगा Team India का कार्यक्रम
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आईपीएल 2024 के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुट जाएंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में वह अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी। उनका पहला मैच आयरलैंड के साथ होगा। वहीं पाकिस्तान के साथ उनका महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा। बता दें कि विश्व कप की समाप्ति के ठीक बाद वह श्रीलंका दौरे पर जाएगी। दोनों ही टीमों 3 एकदिवसीय व 3 टी20 मैचों की श्रृंखला में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी।
यह भी पढ़ें: क्रीज से 1 फिट दूर थे अल्जारी जोसेफ, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया रन आउट, हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वायरल VIDEO
श्रीलंका के खिलाफ BCCI भेजेगी ये नौसखिया टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जब टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका दौरे पर जाएगी, तो कई सारे सीनियर खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई अपनी सीनियर टीम को आराम दे सकती है। वहीं टी20 सीरीज में वह अंडर-19 टीम इंडिया (Team India) को भेज सकती है। गौरतलब है कि इस टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद एक बार फिर की जा सकती है।