Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह बने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)। दरअसल, भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे है, जहां एक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया, जिसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये की इनामी राशि दी गई।
जैसे ही यह जानकारी सामने आई, सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई और बीसीसीआई की जमकर आलोचना होने लगी। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला….
BCCI ने Virat Kohli को दिए 10 हजार रुपए

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने गुजरात के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 7 रनों से रोमांचक जीत दिलाई। इस मैच में कोहली की अहम भूमिका के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। जिसके तहत उन्हें 10 हजार रुपये का चेक सौंपा गया।
यह भी पढ़ें: हिंदू होकर भी नॉन-वेजिटेरियन हैं यह 6 भारतीय क्रिकेटर, हर दिन डाइट में चाहिए मांस-मछली
फैंस कर रहे ट्रोल
विराट कोहली की सलाना कमाई करीब 180 करोड़ है। मतलब हर दिन के करीब 50 लाख रुपए।
आज कोहली को विजय हजारे ट्राफी में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला। इसमें 10 हजार रुपए का चेक था।
कोहली की मुस्कुराहट देखिए। असल में पुरस्कार पैसों से भी बड़ी ऊपर की चीज है। इतिहास में व्यक्ति पैसों के बजाय… pic.twitter.com/rSia1mUdA7
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) December 26, 2025
डीडीसीए (DDCA) ने विराट की यह तस्वीर अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिसके बाद यह मामला तेजी से वायरल हो गया। तस्वीर सामने आते ही फैंस ने बीसीसीआई को लेकर जमकर मजाक उड़ाया और सवाल उठाने लगे। लोगों का कहना था कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड आखिर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ी को इतनी कम प्राइज़ मनी कैसे दे सकता है। हालांकि, यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले सभी खिलाड़ियों को नियम के तहत 10 हजार रुपये ही दिए जाते हैं।
🏏Delhi register a solid win against Gujarat👏
Delhi posted 254/9 in 50 overs
⭐ @imVkohli – 77 (13 fours, 1six)
⭐ @RishabhPant17 – 70 (8 fours, 2sixes)
Gujarat were bowled out for 247
🎯 Prince Yadav – 3 wkts
🎯 Ishant Sharma – 2 wkts
A well-rounded team effort from Delhi pic.twitter.com/BZuFCqAn94— DDCA (@delhi_cricket) December 26, 2025
जबरदस्त फॉर्म में कोहली
आपको बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है, विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया था। इस मैच में उन्होंने 131 रन की तूफानी पारी खेली थी। जिसके बाद उन्होंने अपने दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ शानदार 77 रन की पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इसी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में किंग कोहली ने 15 मैचों में 1000 रन पूरे कर लिए है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’ वेस्टइंडीज ने वनडे क्रिकेट को किया शर्मसार, 18 रन पर बंध गया बोरिया बिस्तर
