BCCI ने केएल राहुल को उपकप्तानी से हटाया, अब इन 3 खिलाड़ी में से कोई एक बनेगा नया उपकप्तान
जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस टेस्ट मैच का आयोजन दिल्ली में हुआ था जिसे भारतीय टीम ने जीता हैं। हालांकि इस मैच के अंत होते-होते बीसीसीआई ने सीरीज के बचे दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान कर लिया हैं। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन केएल राहुल पिछले दो मैचों में बेहद खराब परफॉर्म कर रहे हैं, जिस वजह से बीसीसीआई ने उनकी उपकप्तानी छीन ली है।
केएल राहुल को उपकप्तानी से हटाया
आपको बता दे पहले दो मैचों में वह उपकप्तान थे। शायद इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिला था। लेकिन खराब परफॉर्म करने की वजह से उनका पत्ता प्लेइंग इलेवन से भी कट सकता है। अगर इसी क्रम में केएल राहुल (Kl Rahul) टीम से बाहर हो जाते हैं तो फिर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं, लेकिन अब लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि केएल राहुल के बाद अब भारतीय टीम का उपकप्तान कौन होगा?
यह तीन खिलाड़ी बन सकते है उपकप्तान
जानकारी दे दे कि टीम का उपकप्तान बनने के लिए कई नियम भी लागू किए गए हैं जैसे खिलाड़ी का टीम में बना रहना बेहद जरूरी है। यानी कि प्लेइंग इलेवन में भी खिलाड़ी को अपनी जगह बनानी होगी। ऐसे में 3 खिलाड़ी के नाम सामने आ रहे हैं जो उपकप्तान बन सकते हैं। सबसे पहला नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का आता है। श्रेयस अय्यर पिछले मैच में बेहद दमदार परफॉर्मेंस देते हुए नज़र आए थे। वे लगातार नंबर पांच पर रन भी बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उप कप्तान बनने के लिए श्रेयस अय्यर को चुन सकते हैं।
वही जो दूसरे तीसरे खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है वह नाम है रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) यह दोनों बेहद दमदार स्पिनर है और टीम की उपकप्तानी भी बेहद समझदारी से कर सकते हैं। अगर आपको याद हो तो अश्विन डोमेस्टिक क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी अपनी कप्तानी से टीम को जीता चुके हैं और जडेजा भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तानी कर चुके हैं।
भारतीय खिलाड़ी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए चुना गया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।