हर साल बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी करती है, जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रेडिंग दी जाती है. इस साल का कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट कभी भी जारी किया जा सकता है, जिसमें माना जा रहा है कि कई बदलाव नजर आ सकते हैं.
टीम के तीन बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद, इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में काफी ज्यादा उथल-पुथल नजर आ सकती है. साथ ही साथ कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है.
BCCI: रोहित- कोहली और जडेजा का होगा डिमोशन
इस बार देखा जाए तो बीसीसीआई के ए प्लस कैटेगरी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पहले से इस ग्रेड में रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल थे, लेकिन इस ग्रेड में सिर्फ वही खिलाड़ी शामिल होते हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा है. साथ ही साथ वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का रेगुलर प्रतिनिधित्व करते हो. ऐसे में जब विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, तो इस बार इन खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से डिमोशन पक्का माना जा रहा है.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ए प्लस केटेगरी से होंगे बाहर
इस बार देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने कांट्रेक्ट लिस्ट जारी करने में देर कर दी है. माना जा रहा है कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बहुत जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है, जहां इसमें सबसे बड़ा झटका विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को लगेगा क्योंकि यह खिलाड़ी सालाना बीसीसीआई से 7 करोड रुपए लेते हैं, लेकिन अगर इन्हें ए प्लस केटेगरी से बाहर किया जाता है तो उनकी कमाई में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज होगी क्योंकि यह खिलाड़ी मौजूदा समय में सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच में सक्रिय नजर आ रहे हैं.
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ये है चार कैटेगरी
बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में चार कैटेगरी बनी हैं, जिसमें सबसे पहले ए प्लस ग्रेड आता है. इसमें तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होते हैं और उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें शामिल किया जाता है. उसके बाद ए ग्रेड, बी ग्रेड और सी ग्रेड आती है. ए+ ग्रेड वाले खिलाड़ी को 7 करोड़, ए ग्रेड वाले खिलाड़ी को 5 करोड़, बी ग्रेड वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ के साथ सी ग्रेड वाले खिलाड़ी को सालाना एक करोड रुपए बीसीसीआई सैलरी के रूप में देती है.
Read Also: ‘अब मैं रिटायर..’, Jasprit Bumrah ने कर दिया सबको हैरान, फैंस को संन्यास लेने की कही बात