Team India: भारत को क्रिकेट के हॉट स्पॉट के रूप में जाना जाता है। इस खेल को भले ही इंग्लैंड ने इजात किया था, लेकिन आज इसकी आत्मा भारत में बसती है। यहां क्रिकेट को सिर्फ खेल नहीं बल्कि लोग अपना धर्म समझते हैं और क्रिकेट खेलने वालों की पूजा करते हैं। जब किसी देश में एक खेल का इतना क्रेज होगा, तो जाहिर हैं वहां के लोग इसमें अपना करियर बनाने के लिए भी होड़ में लगे होंगे। भारत में भी लगभग हर दूसरा बच्चा बड़ा होकर पेशकर क्रिकेटर बनाना चाहता है।
मगर इनमें से कई का यह सपना बचपन में ही टूट जाता है, तो बाकियों का युवा अवस्था तक आते-आते धराशायी हो जाता है। कुछ मुट्ठीभर नौजवान दिन रात कड़ी मेहनत करके नीली जर्सी पहनने में सफल होते हैं, लेकिन उनमें से भी कुछ बीसीसीआई की नाकामी के चलते बिना पर्याप्त मौके मिले टीम से ड्रॉप कर दिए जाते हैं। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन अनलकी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हे स्क्वाड में तो शामिल किया गया, लेकिन पर्याप्त मौके दिए बिना ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
1.राहुल त्रिपाठी
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद 32 साल के राहुल त्रिपाठी ने इसी साल जनवरी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, सिर्फ 5 मैच खेलने के बाद उनका टीम से पत्ता काट दिया गया। राहुल ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 5 टी20 मैचों में 97 रन बनाए। भले ही यह आंकड़े राहुल त्रिपाठी की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर रहें हैं, लेकिन फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में उनका प्रदर्शन देखते हुए, वे कुछ और मौकों के हकदार थे।
आपको बता दें कि आईपीएल में राजस्थान और कोलकाता के लिए खेल चुके राहुल त्रिपाठी फ़िलहाल हैदराबाद से जुड़े हुए हैं, जहां पिछले सीजन उन्होंने 13 मुकाबलों में 128.17 के स्ट्राइक रेट 273 रन बनाए।