2.पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने अपने करियर की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी। क्रिकेट पंडित उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से किया करते थे। मगर कुछ मुकाबलों में फ्लॉप होते ही, उनकी भी टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई। शॉ ने टेस्ट और वनडे में ओवरआल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 42.37 की बढ़िया औसत से 339 रन बनाए हैं। वहीं, 6 ओडीआई में उनके बल्ले से 31.50 की औसत से 189 रन निकले हैं।
आईपीएल में खराब प्रदर्शन दिखाने के चलते उन्हें लगातार टीम इंडिया में शामिल करने से नजरअंदाज किया जा रहा है। मगर शॉ ने हाल ही में इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में शानदार पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया है। चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए चार मुकाबलों में क्रमशः 34, 26, 244 और 125* रन की पारी खेली।