3.शिवम मावी

शिवम मावी भी उन बदनसीब खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हे बिना पर्याप्त मौके दिए बिना टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मावी से घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रर्दशन दिखाए है। उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 59 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 41 लिस्ट ए मैचों में भी उनके नाम 62 विकेट दर्ज हैं। इतना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के बावजूद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को महज 6 इंटरनेशनल मैचों में मौका दिया गया गया।
24 साल के शिवम मावी ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में 7 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट थोड़ा अधिक रहा, लेकिन उनका विकेट चटकाने का स्ट्राइक रेट काफी बेहतर था। मावी आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं और फ़िलहाल गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल करियर में 32 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्हें 30 सफलताएं मिली हैं।