Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन मुंबई इंडिंयस के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं गुजर रहा है। उन्हें अब तक 7 मैचों में से केवल 3 में जीत मिली है, जबकि 4 में उन्हें हाल का सामना करना पड़ा है। हालांकि, गुरुवार को खेले अपने आखिरी मैच में नीली जर्सी वाली टीम ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया। इस जीत के लिए उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अभी भी वे अंक तालिका में काफी नीचे हैं।
इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बड़ी चीटिंग सामने आई है और इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने कड़ा एक्शन लेते हुए टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों टीम डेविड (Tim David) और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard ) को सजा सुनाई है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Mumbai Indians ने की पंजाब किंग्स के खिलाफ चीटिंग
गुरुवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में मुकाबला खेला गया था। इस मैच में मुंबई (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192/7 रन का बड़ा स्कोर किया। मेहमान टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 53 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की तूफानी पारी खेली।
सूर्या की इस पारी के दौरान मुंबई की टीम की बड़ी चीटिंग सामने आई है, जिस पर एक्शन लेते हुए बीसीसीआई ने टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को सजा दी है।
टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को मिली सजा
दरअसल, सूर्यकुमार यादव की पारी के दौरान अर्शदीप सिंह ने एक गेंद काफी वाइड फेंकी, जिसे सूर्या ने आगे बढ़कर हिट करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। अम्पायर ने इस गेंद को वाइड नहीं दिया, क्योंकि गेंद बल्लेबाज के हिटिंग जोन में थी। मगर तभी डग आउट में बैठे टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड इशारे करके सूर्यकुमार यादव को डीआरएस लेने के लिए कहते हैं। मगर नियमों के मुताबिक, डीआरएस का फैसला केवल मैदान पर मौजूद बल्लेबाज ले सकता है।
ऐसे में यह वीडियो वायरल होने के बाद बीसीसीआई ने टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड पर एक्शन लेते हुए उनपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। आप भी इस वाकिए की वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Someone has reuploaded the flipped & cropped video.
Here is @mipaltan blatantly cheating in yesterday’s game.
Timeline:
0:08 Umpire doesnt give wide
0:16 Tim David, Boucher, Pollard see replay
0:21 They signal team to take DRS
0:31 Sam Curran protesting— Ashish Sangai (@AshishFunguy) April 19, 2024
बीसीसीआई ने जारी किया बयान
बीसीसीआई ने इस मामले पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया, “मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड और टीम के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड पर 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।”
बयान में आगे बताया गया, “टिम और पोलार्ड ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है, जिसके लिए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी के फैसला को मान लिया है।”
यह भी पढ़ें: जब प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड के घिनौने राज का किया था पर्दाफाश, बोलीं – ‘लड़कियों के साथ होता है गंन्दा…