Suryakumar Yadav पर कप्तानी पड़ी महंगी, इस हरकत के लिए Bcci ने लिया एक्शन, नितीश राणा को भी गाली देने पर सुनाई गई बड़ी सजा 
Suryakumar yadav पर कप्तानी पड़ी महंगी, इस हरकत के लिए BCCI ने लिया एक्शन, नितीश राणा को भी गाली देने पर सुनाई गई बड़ी सजा 

Suryakumar yadav:रविवार को आईपीएल में डबल हेडर मुकाबला हुआ जिसमें पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच में खेला गया जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अय्यर की शानदार शतक की बदौलत 185 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18वे ओवर में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

हालांकि इस मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव को का भारी जुर्माना लगाया गया वहीं उसके अलावा नितीश राणा और रितिक शौकीन को भी आईपीएल की सीमाओं का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया।

सूर्या पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

Suryakumar Yadav पर कप्तानी पड़ी महंगी, इस हरकत के लिए Bcci ने लिया एक्शन, नितीश राणा को भी गाली देने पर सुनाई गई बड़ी सजा 
Suryakumar Yadav पर कप्तानी पड़ी महंगी, इस हरकत के लिए Bcci ने लिया एक्शन, नितीश राणा को भी गाली देने पर सुनाई गई बड़ी सजा 

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने शानदार कप्तानी दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। सूर्या ने ना सिर्फ मुकाबले में शानदार कप्तानी दिखाई बल्कि इस मुकाबले में उन्होंने शानदार तरीके से रन बनाया लेकिन इस मुकाबले के बाद उनके ऊपर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया जिसके बाद सूर्या(Suryakumar yadav) ने अपनी गलती मानते हुए 12 लाख रुपए का जुर्माना भर दिया। सूर्या के अलावा कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा के ऊपर गलत व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया गया।

VIDEO: एक कैच लेने के लिए टकरा गए 4 फिल्डर, फिर संजू सैमसन के हाथ से गेंद उड़कर ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ा कमाल का कैच

नितीश राणा ने की बल्लेबाजी के दौरान यह गलती

Suryakumar Yadav पर कप्तानी पड़ी महंगी, इस हरकत के लिए Bcci ने लिया एक्शन, नितीश राणा को भी गाली देने पर सुनाई गई बड़ी सजा 
Suryakumar Yadav पर कप्तानी पड़ी महंगी, इस हरकत के लिए Bcci ने लिया एक्शन, नितीश राणा को भी गाली देने पर सुनाई गई बड़ी सजा 

मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच जो मुकाबला समाप्त हुआ उसमें कई खिलाड़ियों के बीच में गर्मागर्मी भी देखने को मिली जिसमें नीतीश राणा और मुंबई के गेंदबाज रितिक शौकीन का नाम भी शुमार है। इस मुकाबले में जब नीतीश राणा(Nitish rana) को रितिक ने कम स्कोर पर ही आउट कर दिया उसके बाद नीतीश राणा पवेलियन की तरफ जा रहे थे और तभी उन्होंने वापस आकर रितिक शौकीन को कुछ ऐसी बात कही जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच में मनमुटाव हो गया।

उसके बाद बीसीसीआई ने ठोस कदम उठाते हुए नीतीश राणा से उनके मैच फीस का 25% वसूल कर लिया है वहीं रितिक शौकीन को 10% का जुर्माना लगाया गया है जिसके बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान कर इसे स्वीकार कर लिया और बाद में मुकाबले की समाप्ति के बाद हाथ भी मिलाया।

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: संजू सैमसन ने खेली विराट से तगड़ी कवर ड्राइव, 2 फील्डरों को चीरकर गेंद पहुंची बाउंड्री पार, हार्दिक का खुला रह गया मुंह