BCCI: टीम इंडिया के हालिया ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों पर नकेल कसने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किये हैं और इन्हे नहीं मानने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। आइये आपको बताते हैं कि बीसीसीआई (BCCI) के नई नियम क्या हैं और खिलाड़ियों को इनकी अवहेलना करने पर क्या सजा दी जा सकती है –
BCCI ने बनाए सख्त नियम
नए दिशा निर्देशों के अनुसारों सभी खिलाड़ियों को अब डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा और इसी के आधार पर टीम में उनका चयन किया जाएगा। साथ ही खिलाड़ियों को अलग से परिवार के साथ यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। सभी को टीम बस में सफर करना होगा। यही नहीं बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों को साथ ले जाना वाले लगेज के भार पर भी सीमा तय कर दी है। यह भरसीमा लम्बे दौरों और छोटे दौरों के लिए अलग – अलग होगी।
पर्सनल स्टाफ पर भी लगी रोक
खिलाड़ियों को अपने साथ पर्सनल मैनेजर, शेफ, असिस्टेंट्स और सिक्योरिटी रखने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, जरुरत के मुताबिक प्लेयर्स बीसीसीआई (BCCI) से इसके लिए विशेष परमिशन ले सकते हैं। वहीं, अब बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खिलाड़ियों को व्यक्तिगत सामान मंगाने पर अपनी जेब से पैसा खर्च करना होगा।
इसके अलावा टीम के लिए आयोजित प्रैक्टिस सेशन में भी सभी खिलाड़ियों का हिस्सा लेना अनिवार्य होगा एवं वे समय से पहले अभ्यास सत्र को नहीं छोड़ सकते।
नियम तोड़ने पर लिया जाएगा एक्शन
बीसीसीआई (BCCI) ने विदेशी दौरे के लिए खिलाड़ियों का परिवार के साथ रहने का समय भी सीमित कर दिया है। इन सभी नियमों को तोड़ने वाले प्लेयर्स के ऊपर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है और अनुशासनात्मक कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है। बोर्ड ऐसे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट्स, सीरीज और IPL से भी प्रतिबंधित कर सकता है। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है।
यह भी पढ़ें: 15 साल की शादी टूटते ही बिखरा ये बॉलीवुड एक्टर, सोशल मीडिया पर कर दिया बड़ा ऐलान