भारतीय टीम (Team India) कल 18 अगस्त 2023 से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज करने जा रही है। इस सीरीज के बाद भारत को एकदिवसीय फॉर्मेट में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलने के लिए श्रीलंका जाना होगा। लेकिन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर बीसीसीआई ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। इसको लेकर अभी भी संदेह बरकरार है, लेकिन कुछ मीडिया वेबसाइट के हवाले से यह पता चला है कि एक विस्फोटक खिलाड़ी को बीसीसीआई इस टूर्नामेंट से बाहर रखने वाली है, इसकी संभावना बहुत ज्यादा लगाई जा रही है।
इस खिलाड़ी को किया जाएगा बाहर

आपको बताते चले की मुख्य चयन करता अजीत अगरकर की अगवाई वाली भारतीय टीम की चयन समिति की ओर से जल्द ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। लेकिन इसको लेकर संभावना यह भी जताई जा रही है कि इस टीम से विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाम को दूर ही रखा जाएगा। उन्होंने हाल ही में आयोजित हुई सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि लगातार फ्लॉप रहे थे।
मगर संजू सैमसन (Sanju Samson) की काबिलियत किसी से छिपी हुई नहीं है। वह किसी भी तरह की पिच पर बड़े हिट लगा सकते हैं। उनका ओडीआई में 104 के स्ट्राइक रेट से वह ओडीआई फॉर्मेट में 104 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने अपने पिछले 13 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मिडिल ऑर्डर पर आते हुए भी 390 रन बनाए हैं। वहीं 22 टी20 मुकाबले में उनके नाम 333 रन भी रहे हैं। यही कारण है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए वह एकदम फिट बल्लेबाज हैं।
ऐसी हो सकती है भारत की संभावित टीम

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) श्रीलंका की पिचों पर आयोजित होने जा रहे हैं। ऐसे में तमाम अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों को बीसीसीआई जरूर इस टूर्नामेंट के लिए शामिल करना चाहेगी। वहीं एकदिवसीय फॉर्मेट में आयोजित होने जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया भी बहुत गंभीर बनी हुई है। क्योंकि इस वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सेमीफाइनल भी बोला जा रहा है। ऐसे में टीम का नेतृत्व नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में ही दिया जाएगा। साथियों कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को दी जा सकती हैं।
एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकिपर), विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें:-