Wahab Riaz: क्रिकेट जगत में आय दिन कोई न कोई खिलाड़ी डेब्यू करता है या अपने करियर को समाप्त करता है। क्रिकेट के इतिहास के पन्नो को पलटने पर पता चलता है कि अनगिनत खिलाड़ी हैं, जो सन्यांस लेने के बाद गुमनामी के अंधेर में खो जाते हैं। मगर वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिन्होंने अपने करियर में वो मुकाम हासिल कर लिया होता है कि सन्यांस लेने के बाद भी क्रिकेट के गलियारों में उनका नाम गूंजता रहता है।
पाकिस्तान के एक ऐसे ही दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में वो धाक जमाई है, जिसके चलते उन्हें लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।
शानदार रहा वहाब का करियर
वहाब रियाज ने बुधवार, 16 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज 38 साल की उम्र में खेल को अलविदा कहने का फैसला लिया है। हालांकि, अभी वे दुनिया भर में होने वाली फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। .
रियाज़ ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 237 अंतर्राष्ट्रीय विकेट झटके। उन्होंने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए दिसंबर 2020 में मैच खेला था। आपको बता दें कि वहाब रियाज लगभग 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते थे, और यहां तक कि भारत के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप खेल के मैच के दौरान उन्होंने 154.5 किमी प्रति घंटे की रिकॉर्ड गति से गेंद डाली थी।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए उत्साहित हैं वहाब
🏏 Stepping off the international pitch
🌟 After an incredible journey, I’ve decided to retire from international cricket. Big thank you to PCB, my family, coaches, mentors, teammates, fans, and everyone who supported me. 🙏
Exciting times ahead in the world of franchise…
— Wahab Riaz (@WahabViki) August 16, 2023
वहाब ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने सन्यांस का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, “एक अविश्वसनीय यात्रा के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पीसीबी, मेरे परिवार, कोचों, सलाहकारों, टीम के साथियों, प्रशंसकों और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।”
वहाब ने अपने सन्यांस पर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है। उन्होंने लिखा, “मैं पिछले दो वर्षों से अपनी रिटायरमेंट की योजनाओं के बारे में बोलता रहा हूं कि 2023 मेरे संन्यास लेने का मेरा लक्ष्य है, और मैं अब पहले से कहीं अधिक सहज महसूस करता हूं कि मैंने अपने देश और राष्ट्रीय टीम की सर्वोत्तम सेवा की है।”
रियाज ने आगे कहा, “अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान और विशेषाधिकार रहा है। मगर मैं इस अध्याय को अलविदा कहने के साथ ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक नए साहसिक कार्य को शुरू करने के लिए रोमांचित भी हूं, जहां मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों को मनोरंजित और प्रेरित कर सकूंगा।”
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी