BCCI: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में व्यस्त है। दोनों देशों के बीच पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 वनडे मुकाबलों की श्रृंखला खेली जाएगी। इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जाएगी। धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन तीनों टूर्नामेंट्स के लिए भारतीय खेमे का हिस्सा हैं और वे शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। मगर इसी बीच पांड्या के लिए लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गयी है।
मुश्किल में पड़े पांड्या
आपको बता दें कि यहां हम हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या की बात कर रहे हैं, जो बड़ौदा के कप्तान हैं। जम्मू-कश्मीर की टीम ने क्रुणाल की अगुवाई वाली बड़ौदा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कोच अजय शर्मा ने मैच शुरू होने से पहले पिच में बदलाव देखा और यह देखकर वे काफी नाराज हुए। उन्होंने बिना कुछ सोचे बड़ौदा की टीम पर पिच के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगा डाले। उन्होंने ऑन-फील्ड अंपायर पश्चिम पाठक और रवि तेजा और मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह के सामने भी इस मामले को उठाया।
PITCH TAMPERING CHARGES AGAINST KRUNAL PANDYA LED BARODA? 😳
J & K – Baroda are playing a must win game in the last round of Ranji group stage.
TAP TO KNOW MORE ⬇️https://t.co/pUUAnds9hL
— Cricket.com (@weRcricket) February 1, 2025
यह भी पढ़ें: धोनी, गांगुली और विराट के बीच कौन है सर्वश्रेष्ठ कप्तान? ऋद्धिमान साहा ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब
जूठे साबित हुए आरोप
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बीसीए (बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन) के अधिकारी ने सभी तरह के आरोपों से इंकार इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कोच द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं। आउटफील्ड गीला था और ठंड की वजह से पिच के रंग में बदलाव लाया। पहले उसमें नमी थी और आउटफील्ड भी गीली थी। जो भी क्रिकेट की थोड़ी बहुत समझ रखता है, वो इस बात को जानता है। सर्दियों के दौरान पिच पर नमी होती है और आउटफील्ड को सूखने में समय लगता है।
BCCI से करेंगे शिकायत
बीसीए के अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कोच द्वारा लगाए गए आरोप ठीक नहीं और वे इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) से संपर्क करेंगे। गौरतलब है कि इस पूरी घटना के चलते मैच शुरू करने में देरी हुई थी और मुकाबला लगभग 11 बजे से शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने बताए दो अहम खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का होंगे हथियार