Sanju Samson: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। फैंस को आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इन सब के बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। जिन पर बीसीसीआई ने एक बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी भरकम जुर्माना लगाया दिया है।
Sanju Samson पर BCCI का कहर

दरअसल राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में आरआर को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, हार के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) पर बीसीसीआई ने जुर्माना ठोका है। दरअसल, बीसीसीआई ने राजस्थान पर आईपीएल के स्लो ओवर नियम के चलते जुर्माना लगाया है। धीमे ओवर रेट के चलते उनपर 24 लाख को जु्र्माना लगाया गया है। आईपीएल की अनुशासन टीम ने जब मैच की समीक्षा की, तो पाया कि राजस्थान रॉयल्स ने तय समय से ज्यादा समय में अपने ओवर पूरे किए हैं। जिसकी वजह से उनपर ये जुर्माना लगाया गया है, बता दें अपने 5वें ही मैच में राजस्थान को दूसरी बार जुर्माना भरना पड़ा है।
टीम पर लगा दूसरे बार जुर्माना

आईपीएल 2025 में राजस्थान ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को दो में जीत और बाकी तीन में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दूसरी बार टीम पर जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान ने पहली बार इस नियम का उल्लंघन किया था। जब टीम की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों नहीं, बल्कि रियान पराग के हाथों थी। तब टीम पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया था।
बीसीसीआई ने दी जानकारी

बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 23 के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। ये आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े: ‘जिस तरह से हमने…..’ घर में मिली हार के बाद सामने आया रजत पाटीदार का बयान, बताई हार की वजह