Bcci Will Take Decision On Rahul Dravid'S Coaching Tenure After Afghanistan Tour

Rahul Dravid: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोच के तौर पर कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. उनके साथ-साथ सपोर्टिंग स्टाफ का कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया है. उनका कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो गया था, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी सहमति से कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया था. फिलहाल द्रविड़ टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। लेकिन द्रविड़ कब तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है

Rahul Dravid पर जल्द लिए जाएगा फैसला

Rahul Dravid

बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर एक अपडेट दिया और बताया की टीम के हेड कोच के रूप में द्रविड़ के कार्यकाल की अवधि टीम के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद तय की जाएगी। आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट डिटेल्स को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन बोर्ड और द्रविड़ इस बाद से सहमत हैं। 9 दिसंबर को वीमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में जय शाह भी मौजूद थे. उन्होंने राहुल द्रविड़ पर मीडिया से बात करते हुए कहा,

“हमने डिटेल्स दिया है लेकिन हमने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है। हमें बिल्कुल भी समय नहीं मिला, विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। मेरी उनके (द्रविड़ एंड कंपनी) के साथ बैठक हुई थी और हम आपसी सहमति से इस बात पर सहमत हुए कि वे जारी रहेंगे। उनके दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद हम बैठेंगे और फैसला करेंगे।”

Rahul Dravid को एक बार फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस समय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। रवि शास्त्री के जाने के बाद द्रविड़ को कोच बनाया गया. इस दौरान उन्होंने काफी अच्छी कोचिंग की. उनके कोच रहते हुए टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला. एक बार फिर बोर्ड ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है और एक बार फिर सभी को द्रविड़ से उम्मीद है आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो एक अच्छी टीम तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी

अर्जुन तेंदुलकर की तरह ही WPL 2024 ऑक्शन में फ्लॉप हुई एक्स गर्लफ्रेंड, लगी सब्जियों के दाम में बोली 

"