विराट कोहली को सबक सिखाएगी Bcci , मेलबर्न टेस्ट से पहले दिग्गज बल्लेबाज पर लिया जाएगा कड़ा एक्शन

Virat Kohli: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अब भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच चुकी है। इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विवादों में फंसते नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेलबर्न टेस्ट से पहले बीसीसीआई किंग कोहली पर बड़ा एक्शन ले सकती है।इसी कड़ी में आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला….

क्या है पूरा मामला

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल भारतीय टीम बीते दिन गुरुवार को ब्रिसबेन से मेलबर्न पहुंची। यहां एयरपोर्ट पर विदेशी मीडिया के कई पत्रकार मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली (Virat Kohli) के साथ उनकी फैमिली भी मेलबर्न पहुंची थी। जहां कोहली मीडिया पर भड़क उठे। बता दें, कोहली ने एयरपोर्ट में पत्रकारों से फोटो, वीडियो न लेने का अनुरोध किया था। लेकिन मीडिया नहीं मानी। जिसके बाद किंग कोहली और विदेशी मीडिया के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। कोहली ने कहा, ”मैं अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी चाहता हूं। आप मेरी बिना मर्जी के फिल्मिंग नहीं कर सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुई खूंखार गेंदबाज की एंट्री, ट्रेविस हेड के हेडैक से दिलाएगा छुटकारा

पहले भी विवादों में फंस चुके है Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्‍ट्रेलिया में विवादों में फंसे हैं। इससे पहले भी एक बार कोहली बड़े विवाद में फंस चुके है। दरअसल, यह घटनाक्रम 2012 का है। जब सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) के दौरान बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण कर रहे विराट कोहली ने उन पर तंज कस रहे दर्शकों को उंगली दिखाकर अभद्र इशारा किया था। बाद में कोहली ने स्वीकार किया था कि उन्हें दर्शकों के तंज पर प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए थी।

किस दिन से शुरू होगा मेलबर्न टेस्ट?

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मैच भारत ने 295 रनों से जीता था। जबकि दूसरा मैच को कंगारू टीम ने 10 विकेट से जीता। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। अब चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। आपको बता दें, यह मुकाबला 26 दिसंबर से आयोजित होगा। इसके बाद सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टेस्ट मैच में इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, फ्लॉप होते ही बन जाएगा फेयरवेल मैच