IPL 2025: इंडियन प्रीमियम लीग के 18वें सीजन की शुरुआत में अब बस चार दिन बाकी हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगाज के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। इन सब के बीच बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों के कप्तानों को एक नोटिस जारी कर बीसीसीआई के हेडक्वार्टर, मुंबई में पहुंचने का आदेश दिया है। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं….
सभी 10 टीमों के कप्तानों को भेजा गया समन

दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जिसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी के साथ अब बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को एक मेल भेज दिया है और उन्हें सीजन के आगाज से ठीक 2 दिन पहले कप्तानों के साथ होने वाली मीटिंग के बारे में जानकारी दे दी है। आपको बता दें, ये मीटिंग बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में होगी, जो कि मुंबई में स्थित है।
यह भी पढ़ें: फिर खुले पृथ्वी शॉ की किस्मत के दरवाजे, राहुल द्रविड़ की मदद से मिली आईपीएल 2025 में एंट्री
मुंबई में इकट्ठा होंगे सभी कप्तान

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने से ठीक पहले सभी कप्तान गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्री-सीजन बैठक के लिए मुंबई में इकट्ठा होने वाले हैं। जिसका आयोजन दोपहर 12 बजे होगा। आपको बता दें, इस मीटिंग में कप्तानों के अलावा सभी फ्रेंचाइजी के मैनेजरों को भी शामिल होने के लिए इन्विटेशन भेजा गया है।
ताज होटल में होगी स्पॉन्सर एक्टिविटी

खबरों के मुताबिक बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में होने वाली यह मीटिंग ब्रीफिंग होगी, जो एक घंटे तक चलेगी। इस दौरान कप्तानों को आगामी सीजन (IPL 2025) के नए नियमों के बारे में बताया जाएगा। ब्रीफिंग के बाद ताज होटल में स्पॉन्सर एक्टिविटी होगी। ये मीटिंग करीब चार घंटों तक चलेगी, जिसका समापन सभी टीमों के कप्तानों के फोटोशूट के साथ होगा।
आपको बता दें, ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस तरह की मीटिंग और फोटोशूट बीसीसीआई हैडक्वाटर में हो रहा हो। इससे पहले इस तरह की मीटिंग और फोटोशूट का आयोजन उस शहर में होता था, जहां सीजन का पहला मुकाबला खेला जाता था, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने इसमें बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: फिर खुले पृथ्वी शॉ की किस्मत के दरवाजे, राहुल द्रविड़ की मदद से मिली आईपीएल 2025 में एंट्री