Beating Alia-Deepika, This Actress Became Bollywood'S Richest Actress, You Will Be Shocked To Know Her Name

कौन है देश की सबसे Richest Actress?

आलिया- दीपिका को पछाड़ ये एक्ट्रेस बनी सबसे अमीर, 2009 में दी थी आखिरी हिट, बिना फिल्मों के भी कमा रही है करोड़ों 

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं जूही चावला हैं। जी हां जूही देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस (Richest Actress) हैं। दरअसल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (Hurun India Rich List 2024) में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ वाले भारतीयों को शामिल किया गया है।  इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने डेब्यू किया है। उनकी 7300 करोड़ रुपये की अनुमानित नेटवर्थ बताई जा रही है। वहीं उनकी बिजनेस पार्टनर और एक्ट्रेस जूही चावला भी इस लिस्ट में शामिल हुई हैं।

2009 के बाद बॉक्स ऑफिस पर कोई सफलता नहीं

आलिया- दीपिका को पछाड़ ये एक्ट्रेस बनी सबसे अमीर, 2009 में दी थी आखिरी हिट, बिना फिल्मों के भी कमा रही है करोड़ों 

जूही की नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसी के साथ जूही चावला अब भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री (Richest Actress)और दुनिया की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं। बता दें कि जूही फिल्म प्रोडक्शन में शाहरुख की पार्टनर रही हैं, पहले ड्रीम्स अनलिमिटेड के साथ और अब रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ। यहीं, वजह है कि भले ही 2009 (जब लक बाय चांस रिलीज़ हुई थी) के बाद से जूही को बॉक्स ऑफिस पर कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपने इनवेस्टमेंट और नाइट राइडर्स क्रिकेट फ्रेंचाइजी की को-ऑनर होने के कारण वह अमीर हैं।

IND vs BAN: ना अगरकर, ना गंभीर, बांग्लादेश के खिलाफ ये दिग्गज करेगा टीम का चयन, BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

नेटवर्थ के मामले में कई अभिनेत्रियों से आगे

आलिया- दीपिका को पछाड़ ये एक्ट्रेस बनी सबसे अमीर, 2009 में दी थी आखिरी हिट, बिना फिल्मों के भी कमा रही है करोड़ों 

इसी के साथ जूही चावला नेटवर्थ के मामले में अन्य भारतीय अभिनेत्रियों जैसे ऐश्वर्या राय (900 करोड़ रुपये), प्रियंका चोपड़ा (850 करोड़ रुपये), आलिया भट्ट (550 करोड़ रुपये), दीपिका पादुकोण (400 करोड़ रुपये) और कैटरीना कैफ (240 करोड़ रुपये) से काफी आगे है। इनमें से कोई भी एक्ट्रेस हुरुन रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2024) में जगह नहीं बना पाई।