Because-Of-Dhoni-This-Player-Is-Facing-Injustice-After-Team-India-His-Ipl-Career-Also-Ended

IPL: कई बार यह देखा जाता है कि खिलाड़ी जब आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में उनके लिए जगह बना पाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है, क्योंकि मैनेजमेंट को भरोसा होता है कि यह खिलाड़ी आईपीएल की तरह ही भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करता नजर आएगा, पर इस वक्त देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी एक खिलाड़ी की कुंडली में बिल्कुल काल बनकर बैठे हुए हैं.

जिनकी वजह से इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर बुरी तरह से तबाह होता नजर आ रहा है.

IPL: धोनी की वजह से इस खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी

Ipl

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ऋतुराज गायकवाड है जिन्हें पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग का नया कप्तान बनाया गया था. हालांकि इसके बावजूद यह देखा जा रहा है कि टीम के लिए जो सारे अहम फैसले हैं, वह धोनी ही लेते नजर आ रहे हैं. कई दफा अहम फसलों के लिए धोनी को आगे आते हुए देखा गया.

कुछ समय पहले ऋतुराज गायकवाड ने ही स्पष्ट किया था कि टीम के लिए 99 फीसदी फैसले महेंद्र सिंह धोनी ही लेते हैं जिससे यह साफ स्पष्ट हो रहा है कि गायकवाड़ केवल नाम के कप्तान है. आज भी टीम की कमान धोनी ही संभाल रहे हैं जिस कारण इस खिलाड़ी को कप्तानी के गुर सीखने के मौके नहीं मिल पा रहे हैं और टीम हर साल बुरा प्रदर्शन करती नजर आ रही है.

टीम इंडिया के बाद IPL करियर भी हुआ खत्म

Ipl

ऋतुराज गायकवाड काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर टीम में मौका देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं नजर आ रहै है. इसके बाद आईपीएल (IPL) से इस खिलाड़ी को वापसी की उम्मीद थी, लेकिन अब धोनी ने उनकी इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया जहां इस खिलाड़ी को खुलकर सामने आने का मौका नहीं मिल पा रहा है.

कूट-कूट कर भरा है टैलेंट

ऋतुराज गायकवाड काफी शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं जिनके अंदर कूट-कूट कर टैंलेट भरा हुआ है. इस खिलाड़ी के अंदर एक कप्तान के साथ-साथ एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता है बस इन्हें निखरकर सामने आने का मौका मिलना चाहिए जो अभी तक धोनी के रहते नहीं मिल पाया है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) में 52 मैच खेले हैं जिनके पास काफी अच्छा अनुभव है.

धोनी पिछले साल से ही अपनी खराब फिटनेस के कारण चर्चा का विषय बन चुके हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने ऋतुराज गायकवाड को नए कप्तान के रूप में मैदान में उतारा जिनसे उम्मीद की जा रही है कि वह चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल (IPL) का छठा टाइटल जीताए. हालांकि धोनी के रहते ऐसा होता संभव नहीं नजर आ रहा है जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ पड़ रहा है.

Read Also: IPL 2025 में संन्यास ले सकते हैं एमएस धोनी, CSK की खस्ता हालत देख बनाया मन