Because Of Rahul-Ishaan This Player Is Not Getting A Chance To Play In Team India

Team India: किसी भी क्रिकेटर के लिए अपने देश के लिए खेलना एक सपना होता है। बहुत कम खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने का मौका मिलता है. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  खेल रही है और अब अपना फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। वर्ल्ड कप टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया गया है. केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan). ईशान को वर्ल्ड कप के शुरुआती कुछ मैचों में खेलने का मौका मिला. वहीं केएल ने इस वर्ल्ड कप में लगातार खेलकर अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन इन दो विकेटकीपर बल्लेबाजों की वजह से एक युवा खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है.

Team India में इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका

Sanju Samson Record

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं। संजू को लगातार टीम से बाहर रखा जा रहा है. वह विकेटकीपर होने के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। लेकिन टीम में पहले से ही दो विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और इशान किशन (Ishan Kishan) खेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है. टीम में इनकी जगह तभी बनेगी जब इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से आराम दिया जाएगा और फिलहाल ऐसा होने में काफी समय है.

शानदार रहे हैं आकंड़ें

Sanju Samson

अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्लेबाजी आंकड़ों की बात करें तो उनके आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं. वह घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हैं। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल के कप्तान भी हैं। उन्होंने अब तक 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 55.71 की बेहतरीन औसत से 390 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 24 इंटरनेशनल टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.68 की औसत से 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.57 का रहा. आईपीएल में उन्होंने 152 मैचों में 3888 रन बनाए हैं और तीन शतक भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: तीन बार की सुसाइड करने की कोशिश, पत्नी ने ही लगाए रेप के आरोप, कुछ ऐसा हैं मोहम्मद शमी के फर्श से अर्श तक पहुंचने का सफर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में ये खिलाड़ी टीम इंडिया को बनाएगा चैंपियन, अब तक रहा है फ्लॉप

"