Team India
Team India

Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में मेजबान भारत को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में दूसरा मैच जीतना होगा। हालांकि, अगर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करते हैं, तो उन्हें इस मुकाबले का परिणाम भी वही होगा, जो बेंगलुरु टेस्ट का हुआ।

इन दो खिलाड़ियों को करना होगा बाहर

Team India
Team India

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत (Team India) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों निराशाजनक रही। मगर दो खिलाड़ियों ने खासतौर पर अपने खराब खेल से सभी का ध्यान खिंचा। इसमें स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम शुमार है। दोनों के प्रदर्शन में थोड़ी सी भी धार नजर नहीं आयी और लगा कि वे मैच हारने के इरादे से मैदान पर उतरे हैं।

यह भी पढ़ेंविकेट ना मिलने पर गुस्से से लाल पीले हुए DSP मोहम्मद सिराज, LIVE मैच में डेवोन कॉनवे को कहने लगे भला-बुरा

खराब दिखाया प्रदर्शन

Kl Rahul
Kl Rahul

32 साल के केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप रहे। पहली पारी में भी खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से केवल 12 रन निकले। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने निराश किया। ओवरकास्ट परीस्थितियों के बावजूद उनकी गेंदबाजी काफी फीकी नजर आई। पहली पारी में उन्हें 2 विकेट जरूर मिले, लेकिन दूसरी इनिंग में फ्लॉप साबित हुए।

ये खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

Team India
Team India

इन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में मौजूद है। लेकिन इसपर अंतिम फैसला कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनजमेंट ने लेना है। केएल राहुल के स्थान पर दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज को आकाशदीप रिप्लेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘आज ही निपटा दीजिए…..’ मौत के खौफ से भावुक हुए सलमान खान के पिता, लाइव टीवी पर आया आंसुओं का सैलाब

"