Because Of This Player In Ipl 2008, Delhi Capitals Franchise Did Not Include Virat Kohli In Its Team.

Virat Kohli : दुनियाँ की सबसे प्रसिद्ध टी20 लीग भारत में बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग है। इस लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई,उस समय में भारतीय टीम को अन्डर-19 विश्व कप 2008 में विजेता बनाने वाले युवा विराट कोहली को आईपीएल फ्रेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स) ने नीलामी में नहीं खरीदने का फैसला किया था। दिल्ली (Delhi Capitals) की फ्रेंचाईजी ने विराट कोहली की जगह दूसरे खिलाड़ी को साइन किया था। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में बताने वाले है। जिसे विराट कोहली की जगह खरीदा गया था।

Virat Kohli को जगह इस खिलाड़ी को दिल्ली ने किया था टीम में शामिल

Virat Kohli
Virat Kohli

 

 

आईपीएल 2008 में क्रिकेट सनसनी बन चुके भारत के युवा बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli )को दिल्ली कैपिटल्स  (Delhi Capitals)की फ्रेंचाईजी ने टीम में शामिल नहीं किया था। उस दौरान टीम ने युवा गेंदबाज प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) को टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई थी। हालांकि इसको लेकर कहा जाता रहा है की बाद में दिल्ली की फ्रेंचाईजी को इस बात को लेकर पछतावा रहा है।

उस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने विराट कोहली पर भरोसा जताया था और 12 लाख रुपये में इन्हे टीम में शामिल किया था। उसके बाद आईपीएल 2008 से लेकर आईपीएल 2024 तक विराट कोहली ने केवल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)  की टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नहीं कर पाया ये खिलाड़ी

Team India
Team India

विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह आईपीएल 2008 में प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) को दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स) की फ्रेंचाईजी ने टीम में शामिल किया था। वह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू भी नहीं कर सका। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने अपने बेहतरीन प्रतिभा के बदौलत पूरी दुनियाँ में अपने नाम का डंका बजाया और उनकी गिनती मौजूदा समय में क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में की जाती है। आईपीएल 2024 में भी 24 मुकाबले खेले जाने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए है।

यह भी पढ़ें ; गुजरात टाइटंस के साथ हार के बाद संजू सैमसन पर आईपीएल ने लगाया भारी जुर्माना, हो सकते हैं बैन

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

Pradeep Sangwan
Pradeep Sangwan

आईपीएल 2008 में विराट कोहली (Virat Kohli ) की जगह अपनी दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स) की टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इनके आँकड़े बहुत अच्छे नहीं रहे है। इन्होंने आईपीएल में 42 मैचों की 42 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 38 विकेट अपने नाम किए है। इस दौरान 18 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

यह भी पढ़ें ; IPL 2024 से अचानक बाहर हुए राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, नाम वापस लेने पर किया सनसनीखेज खुलासा

"