Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट भारत के लिए रोमांचक होने वाला है, लेकिन इस बार मुकाबले को और भी दिलचस्प बना रहे हैं भारतीय मूल के 12 खिलाड़ी, जो भारत की बजाय यूएई और ओमान की टीमों में खेलते नज़र आएंगे।
क्रिकेट के चाहने वालों के लिए यह गौरव और हैरानी दोनों का विषय है कि जिन खिलाड़ियों की जड़ें भारत से जुड़ी हैं, वही अब भारत के सामने चुनौती बनकर उतरेंगे। तो आइए जानते है इस खिलाड़ियों के बारे में…..
यूएई की ओर से खेलते नजर आएंगे ये खिलाड़ी

सबसे पहले बात करें यूएई टीम की। तो एशिया कप (Asia Cup) के लिए इस टीम में छह भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें आर्यंश शर्मा, ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा, सिमरनजीत सिंह और अलीशान शराफू का नाम शामिल है।
इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग राज्यों से क्रिकेट की शुरुआत की थी, लेकिन घरेलू स्तर पर ज्यादा मौके न मिलने के कारण विदेश जाकर अपने करियर को नई दिशा दी। अलीशान शराफू और सिमरनजीत सिंह जैसे नाम यूएई टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अब भारत के खिलाफ खेलने का सपना पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें: ट्रंप रह गए हक्के-बक्के! भारत ने हाई टैरिफ को ठेंगा दिखाकर खेला मास्टरस्ट्रोक
ओमन की टीम में नजर आएंगे ये खिलाड़ी
वहीं, एशिया कप (Asia Cup) के लिए ओमान टीम में भी छह भारतीय मूल के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। इनमें जतिंदर सिंह सबसे बड़ा नाम हैं, जो पंजाब से ताल्लुक रखते हैं और टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। उनके साथ विकेटकीपर विनायक शुक्ला, करण सोनावले, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव और आशीष ओडेडेरा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने भारत से बाहर आकर ओमान क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई और आज राष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा हैं।
भारत जब एशिया कप में इन टीमों से भिड़ेगा, तो मैदान पर एक अनोखा नज़ारा होगा। भारतीय दर्शकों के लिए भी यह भावुक पल होगा कि उनके ही देश से जुड़े खिलाड़ी विरोधी टीम की ओर से खेलेंगे। यह एशिया कप न सिर्फ क्रिकेट कौशल का बल्कि प्रवासी भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा का भी साक्षी बनेगा।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेतावनी भरा मैसेज! शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से बोले- मेरी गलती मत दोहराना