Team India: एशिया कप 2025 से ठीक पहले बीसीसीआई ने एक ऐसा बड़ा फैसला ले लिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के नए कोच का ऐलान कर दिया है और खास बात यह है कि जिस शख्स को यह जिम्मेदारी दी गई है, उसने भारत की ओर से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। तो आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा मामला…..
एशिया कप से पहले बीसीसीआई ने किया बड़ा ऐलान

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर सितांशु कोटक को टीम इंडिया (Team India) का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है। इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि सितांशु कोटक ने अपने करियर में भारत की ओर से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद, बोर्ड ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
यह भी पढ़ें: 0,0,0,0,0,0,0…, 7 खिलाड़ी 0 पर आउट, सिर्फ 22 रन पर ध्वस्त हुई पूरी टीम, क्रिकेट का बना मजाक
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
सितांशु कोटक के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह गुजरात से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं और बाएं हाथ के भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 130 से ज्यादा मैच खेले और 8000 से अधिक रन बनाए। घरेलू स्तर पर उनका करियर शानदार रहा, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें कभी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद उनकी गिनती भारत के सबसे तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजों में होती रही है।
कोचिंग करियर
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सितांशु कोटक ने कोचिंग को अपना करियर बना लिया। वह लंबे समय तक सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के कोच रहे और उनकी गाइडेंस में सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीते। इसके बाद वह इंडिया A टीम और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) से जुड़े। यहां उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को निखारा, जिनमें भारतीय टीम (Team India) के स्टार शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल हैं।
बीसीसीआई ने जताया भरोसा
बीसीसीआई का मानना है कि सितांशु कोटक का घरेलू क्रिकेट और कोचिंग का अनुभव टीम इंडिया (Team India) को नई दिशा देगा। उनकी कोचिंग स्टाइल और खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार करने की क्षमता ही उन्हें इस पद तक ले आई। बोर्ड ने माना कि इंटरनेशनल मैच खेले बिना भी एक कोच सफल हो सकता है, अगर उसमें सही रणनीति और खिलाड़ियों को समझने की क्षमता हो।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले जसप्रीत बुमहार लेने जा रहे हैं संन्यास, इस वजह से अब नहीं चाहते क्रिकेट खेलना!