Before Bgt, This Player Of Team India Betrayed India
Team India

Team India: भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप के जारी चक्र की अंतिम श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से खेलनी है। अन्य टीमों पर निर्भर हुए बिना डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में यह सीरीज जीतनी होगी। ऐसे में उम्मीद थी कि भारत (Team India) अपनी बेस्ट स्क्वाड के साथ कंगारुओं के देश जाएगा। मगर ऐसा नहीं हो सका। टीम इंडिया अपने एक खूंखार खिलाड़ी के बिना ही ऑस्ट्रेलिया जा रही है।

इस खिलाड़ी ने दिया धोखा

Team India
Team India

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले मोहम्मद शमी पिछले लगभग एक साल से खेल के मैदान से बाहर हैं। माना जा रहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शमी अभी तक मैच फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं, जिसके चलते बीसीसीआई ने हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे नए खिलाड़ियों को टेस्ट स्क्वाड (Team India) में शामिल किया।

यह भी पढ़ेंमैच से पहले 1KG मटन खाकर धड़ा-धड़ विकेट चटकाता है टीम इंडिया का ये गेंदबाद, बिना मांस खाए नहीं उठा पाता गेंद

पाकिस्तान के लिए किया डेब्यू

Team India
Team India

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक अलग दावा भी किया जा रहा है। मोहम्मद शमी के नाम से कुछ आंकड़ें शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें दिखाया जा रहा है कि वे पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की वेबसाइट पर भी उनका नाम रजिस्टर है। ऐसे में कुछ फैंस उनसे काफी नाराज हैं कि शमी ने अब टीम इंडिया (Team India) छोड़कर पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है।

क्या है सच्चाई?

Mohammad Sami
Mohammad Sami

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से गलत है। पाकिस्तान के लिए खेलने वाली गेंदबाज का नाम मोहम्मद समी (Mohammad Sami) है और उनका जन्म भी कराची में हुआ था। नाम मिलता जुलता होने के चलते फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं। पाकिस्तानी समी ने अपने देश के लिए 36 टेस्ट मैचों में 85 विकेट झटके हैं, जबकि भारतीय मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ेंलाखों के बैग पर ट्रोल हुई जया किशोरी रचाने जा रही हैं शादी! खुद बताया कब और किसके साथ लेंगी 7 फेरे

"