Babar Azam: वनडे वर्ल्ड कप 2023 ( Odi World Cup 2023) के लिए भारत आने से पहले ही पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ( Babar Azam) को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत अगले महीने 5 तारीख से होने जा रही है। इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बिच खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तानी टीम का पहला मैच 6 तारीख को निदरलैंड्स के साथ खेला जाएगा।
Babar Azam का पुलिस ने काटा चलान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ( Babar Azam ) का पुलिस ने चालान काट दिया है और इसके साथ ही उन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका यह चलान ओवर स्पीडिंग के वजह से कटा है। पाकिस्तानी कप्तान का चलान पंजाब मोटरवे पुलिस ने काटा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस फोटो में एक पुलिसकर्मी बाबर को कुछ समझाता नजर आ रहा है। उनपर तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने की वजह से फाइन लगाया गया था। उनके लिए यह कोई नई बात नहीं है वो इससे पहले भी इसी साल गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से ऐसी दिक्कतों का समाना कर चुके हैं।
पाकिस्तान टीम को सबसे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेलना है वॉर्म-अप मैच
पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 29 सितम्बर को न्यूजीलैंड के साथ वॉर्म-अप मैच खेल कर करेगी। इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ( Babar Azam ) की पूरी कोशिस होगी की वह एशिया कप 2023 में किए गए गलती को दोबारा ना दोहराएं। हाल ही में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान टीम को भारत और श्रीलंका दोनों से ही हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा पाकिस्तान टीम पुरे 7 साल बाद भारत आ रही है। जिस वजह से वह पूरी कोशिश करेगी की अपनी एक अलग छाप छोड़े।
वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023 ) के लिए पाकिस्तान टीम :- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, वसीम जूनियर, उसामा मीर और सलमान अली आगा।