Punjab Kings : आईपीएल 2024 को शुरू होने में अब 3 महीनों से भी कम का समय रह गया है,इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाईजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है,दरअसल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब की टीम में शामिल खिलाड़ी ने आईपीएल से पहले ही अपनी बेहतरीन फार्म दिखाते हुए भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अपनी टीम की ओर से खेलते हुए शानदार अंदाज में शतक लगाया है। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बात करने वाले है।
Punjab Kings के इस बल्लेबाज ने लगाया सैकड़ा
बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाने वाली भारत की सबसे बड़ी घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) का आगाज हो चुका है। इस सत्र के शुरुआती मैच में ही आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings)की ओर से खेलने वाली खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने अपनी घरेलू टीम पंजाब की तरफ से खेलते हुए कर्नाटक के विरुद्ध शानदार बल्लेबाजी करते हुए सैकड़ा लगा दिया है।
प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने पंजाब की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 146 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 100 रनों की शानदार पारी खेली।। इनके बेहतरीन प्रदर्शन करने से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के प्रशंसकों में खुशी है।
आईपीएल में ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम में शामिल युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) को तेजी से पारी की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है। अगर हम इनके आईपीएल करियर को देखने तो इन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल में 20 मैचों की 20 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 21.4 की औसत से 422 रन बनाए है। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह 1 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी खेली है।
इन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी आकर्षित किया था। यह आईपीएल में 138.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद इन्हे एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में भी चयनित किया गया था लेकिन इन्हे भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल सका।