Before Ipl-2024, Rajasthan Royals Gave The Responsibility Of The Team To This Veteran.

Rajasthan Royals: टीम इंडिया (Team India) के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का सफर अब तक काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने शुरूआती पांच मैचों में लगातार जीत हासिल की है। रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और फिर रविवार को न्यूजीलैंड को शिकस्त दी। इतना ही नहीं नीली जर्सी वाली टीम इस समय सर्वाधिक 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहले स्थान पर है।

हालांकि, इसी बीच टीम में एक बड़े बदलाव की खबर आ रही है। भारतीय टीम के स्पोर्ट स्टाफ में एक बड़ा बदलाव किया गया है। हालांकि, इस बदलाव से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कितना असर पड़ेगा, यह कहना अभी मुश्किल है।

टीम में हुई है इस पूर्व दिग्गज की एंट्री

Team India
Team India

दरअसल, न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को भारत की टीम में सहायक कोच नियुक्त किया गया है। हालांकि, जिस भारतीय टीम की हम बात कर रहे हैं, तो भारत की राष्ट्रीय टीम नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) है।

आरआर ने आईपीएल 2024 से पहले शेन बॉन्ड को टीम की दो मुख्य भूमिकाओं में नियुक्ति करने का ऐलान किया। 2008 में आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली राजस्थान ने बॉन्ड को अपने साथ बतौर तेज गेंदबाजी और सहायक कोच शामिल किया है। इससे पहले इस पूर्व कीवी गेंदबाज ने लम्बे समय तक मुंबई इंडियंस के साथ काम किया, लेकिन हाल ही में दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग करने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: “उन्होंने इतने सालों तक हमारे लिए..’ न्यूज़ीलैंड से मिली जीत के बाद खुश हुए रोहित शर्मा, इन दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ 

लसिथ मलिंगा की जगह लेंगे शेन बॉन्ड

Lasith Malinga, Rajasthan Royals
Lasith Malinga

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए पिछले दो सीजन में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण दे रहे थे, लेकिन उन्होंने अगले सीजन से पहले अपना रास्ता अलग कर लिया और मुंबई इंडियंस से जुड़ने का फैसला किया, जिसके लिए वे बतौर खिलाड़ी खेला करते थे। मुंबई इंडियन के लिए भी मलिंगा तेज गेंदबाजों की प्रतिभा निखारने का काम करेंगे।

आपको बता दें कि शेन बॉन्ड ने 2015 से 2023 तक मुंबई इंडियंस के साथ काम किया और इस दौरान 2015, 2017, 2019 और 2020 की खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाई। ऐसे में अब मुंबई को मलिंगा से भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उमीदें होंगी।

Rajasthan Royals में शामिल होकर खुश हैं शेन बॉन्ड

Shane Bond
Shane Bond

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ जुड़कर शेन बॉन्ड काफी खुश हैं। उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और टीम के तेज गेंदबाजी यूनिट की तारीफ की। उन्होंने कहा,

“मैं रॉयल्स के साथ जुड़कर खुश हूं। यह आगे की सोच रखने वाली फ्रेंचाइजी है, जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है और मैं उनके इस विजन का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। गेंदबाजी समूह युवा और अनुभव का एक शानदार मिश्रण है, और उनके साथ काम करना शानदार होगा।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान को अपनी फिरकी में फंसाकर किया आउट, वीडियो हुआ वायरल

"