Before Ipl 2024, Rcb Made Major Changes In The Team Support Staff.
Before IPL 2024, RCB made major changes in the team support staff.

IPL 2024 को शुरू होने में अभी बहुत टाइम है,उसके बाद भी सभी टीमें अभी से अपनी प्लानिंग शुरू कर चुकी है। कई टीमों ने अपने सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया है और कई टीमें अभी भी सपोर्ट स्टाफ में बदलाव कर सकती है। इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Banglore) ने अपने सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है, इस बदलाव की खबर के बाद आरसीबी के फैंस खुशी से झूम रहे है,क्योंकि आरसीबी ने आईपीएल 2024 में अपने सपोर्ट स्टाफ में जिस दिग्गज को शामिल किया है वह एक टीम कई किस्मत को पूरी तरह बदल दिया और खिताब भी जितवाए है।

IPL 2024 के लिए आरसीबी के साथ जुड़ा यह दिग्गज

Mo Babat
Mo Babat

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए आरसीबी (RCB) ने अपने सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रदर्शन निदेशक मो बाबत (MO Babat) को आरसीबी का नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है। आपको बात दें मो बाबत ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए काम करते हुए 2019 में वर्ल्ड कप और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया है। मो बाबत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए प्रदर्शन निदेशक के तौर पर काम करते थे और पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में हुए क्रांतिकारी बदलाव में मुख्य योगदान मो बाबत का ही माना जात है। ऐसे में अब आरसीबी की फ्रेंचाईजी चाहेगी मो बाबत अपने कार्यकाल में टीम को एक आईपीएल खिताब जिताए।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, इतने मैच नहीं खेल पाएगा कप्तान, बोर्ड ने किया ऐलान

IPL 2024 से पहले आरसीबी ने अपने कोच को भी बदला

Andy Flower
Andy Flower

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले आरसीबी (RCB) ने अपने कोच को भी बदल दिया है,इससे पहले संजय बांगर आरसीबी के मुख्य कोच के रूप में कार्यरत थे लेकिन अब आरसीबी की फ्रेंचाईजी ने एंडी फ्लावर (Andy Flower) को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। एंडी फ्लावर इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाईजी लखनऊ सुपर जाएंट्स के मुख्य कोच थे,अगले सत्र में वह आरसीबी के खेमे में दिखाई देंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल में सबसे अधिक प्रशंसकों वाली टीमों में से एक है लेकिन यह आईपीएल के 16 सत्रों में एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। आईपीएल 2009,आईपीएल 2011 और आईपीएल 2016 में आरसीबी उप विजेता रह चुकी है लेकिन काभी भी आईपीएल की ट्रॉफी उठाने में कामयाब नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े,,इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों के आगे हॉलीवुड की कातिल हसीनाएं भी हैं फेल, हॉटनेस देख नहीं होगा दिल पर काबू 

"