Before Ipl 2025, Know The Name Of The Coach And Sports Staff Of Every Team
IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

इस बार (IPL 2025) कई टीमें नए कप्तान के साथ नजर आने वाली हैं। साथ ही हेड कोच और स्पोर्ट स्टाफ में भी बड़े बदलाव हुए हैं। ऐसे में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हम आपको सभी फ्रेंचाजियों के कप्तान, हेड कोच और स्पोर्ट स्टाफ की जानकारी देंगे, जो पूरे सीजन पर्दे के पीछे रहते हुए रणनीति तैयार करते हैं।

IPL 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान –

Tata Ipl
Tata Ipl
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रुतुराज गायकवाड़
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): रजत पाटीदार
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC): अक्षर पटेल
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): पैट कमिंस
  • गुजरात टाइटन्स (GT): शुभमन गिल
  • पंजाब किंग्स (PBKS): श्रेयस अय्यर
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): अजिंक्य रहाणे
  • मुंबई इंडियंस (MI): हार्दिक पांड्या
  • राजस्थान रॉयल्स (RR): संजू सैमसन
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): ऋषभ पंत

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फैंस को बड़ा झटका, 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले ऑलराउंडर ने लिया संन्यास

हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ की लिस्ट इस प्रकार है –

मुंबई इंडियंस (MI):

हेड कोच: महेला जयवर्धने
बल्लेबाजी कोच: कायरन पोलार्ड
गेंदबाजी कोच: लसिथ मलिंगा और पारस महाम्ब्रे
आइकन: सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट निदेशक: राहुल सांघवी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

हेड कोच: स्टीफन फ्लेमिंग
बल्लेबाजी कोच: माइकल हसी
गेंदबाजी सलाहकार: एरिक सिमंस

राजस्थान रॉयल्स (RR):

हेड कोच: राहुल द्रविड़
बल्लेबाजी कोच: विक्रम राठौर
गेंदबाजी कोच: शेन बॉन्ड
क्रिकेट निदेशक: कुमार संगकारा

गुजरात टाइटन्स (GT):

हेड कोच: आशीष नेहरा
बल्लेबाजी कोच: पार्थिव पटेल
सहायक कोच: मैथ्यू वेड
क्रिकेट निदेशक: विक्रम सोलंकी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

हेड कोच: डेनियल विटोरी
सहायक कोच: साइमन हेल्मोट
तेज गेंदबाजी कोच: जेम्स फ्रैंकलिन
स्पिन-गेंदबाजी और रणनीतिक कोच: मुथैया मुरलीधर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):

हेड कोच: एंडी फ्लावर
मेंटोर और बल्लेबाजी कोच: दिनेश कार्तिक
गेंदबाजी कोच: ओमकार साल्वी
क्रिकेट निदेशक: मो बोबाट

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

हेड कोच: जस्टिन लैंगर
सहायक कोच: लांस क्लूजनर, जोंटी रोड्स, प्रवीण तांबे और श्रीधरन श्रीराम
मेंटोर: जहीर खान

दिल्ली कैपिटल्स (DC):

हेड कोच: हेमंग बदानी
गेंदबाजी कोच: मुनाफ पटेल
सहायक कोच: मैथ्यू मॉट
क्रिकेट निदेशक: वेणुगोपाल राव
टीम मेंटोर: केविन पीटरसन

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

हेड कोच: चंद्रकांत पंडित
मेंटोर: ड्वेन ब्रावो
बल्लेबाजी कोच: अभिषेक नायर
गेंदबाजी कोच: भरत अरुण
सहायक कोच: ओटिस गिब्सन

यह भी पढ़ें: B ग्रेड से सीधे A+ में जाएगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, 3 करोड़ से बढ़कर सीधे 7 CRORE रूपये लेगा अब सैलरी