Before Ipl 2025, Virat Kohli Decided To Play From Delhi
Virat Kohli

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। वहीं, कोहली कई बार कह चुके हैं वे कभी भी इस फ्रेंचाइजी को नहीं छोड़ेंगे। मगर इसी बीच एक चौंकाने वाले खबर सामने आ रही है। आईपीएल 2025 से पहले विराट (Virat Kohli) को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। इस अपडेट के सामने आने के बाद से फैंस काफी हैरान हैं और तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

दिल्ली में शामिल हुए Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल, विराट का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी यही से की थी। डोमेस्टिक क्रिकेट भी कोहली दिल्ली के लिए ही खेले थे। ऐसे में एक बार फिर डीडीसीए ने विराट कोहली (Virat Kohli) को रणजी ट्रॉफी के आगामी 2024 – 25 सीजन के लिए 84 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है।

माना जा रहा है कि विराट 12 सालों के बाद यह रेड बॉल डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेल सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार 2012 – 13 में इसमें हिस्सा लिया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज को 2019 – 20 सीजन के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने खेला नहीं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4….. 27 चौके 7 छक्के, श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बनाया भर्ता, ठोका तूफानी दोहरा शतक

इन दिग्गजों को भी मिली जगह

Virat Kohli
Virat Kohli

सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं ऋषभ पंत और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को भी डीडीसीए ने अपनी सूची में शामिल किया है। हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम लिस्ट में नहीं है। एसोसिएशन ने बताया है कि सूची में शामिल कई खिलाड़ी इंटरनेशनल ड्यूटी पर हैं। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा और फिर अंतिम स्क्वाड की घोषणा की जाएगी।

विराट कोहली और ऋषभ पंत की बात करें, तो उन्हें इसी साल नवंबर – दिसंबर और जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में रणजी ट्रॉफी 2024/25 का पहला चरण मिस कर सकते हैं। मगर 23 जनवरी से दूसरे चरण में वो हिस्सा ले सकते हैं।

दमदार है विराट का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

 Virat Kohli
Virat Kohli

35 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने दिल्ली के लिए खेले 146 मैचों की 241 पारियों में 49.86 की औसत से 11120 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 38 अर्धशतक निकले। इसके अलावा लिस्ट A में भी किंग कोहली का रिकॉर्ड काफी दमदार है। उन्होंने 329 मैचों में 57.05 की एवरेज से 15348 रन जड़े हैं, जिसमें 54 शतक और 80 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: सालों बाद भी अमिताभ का पीछा नहीं छोड़ रही है रेखा, ऐश्वर्या राय के कंधे पर बंदूक रख डाल रही है बच्चन परिवार में फूट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...