IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन शुरू होने में अभी काफी समय शेष है। मगर नया संस्करण शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। नियमों के अनुसर हर टीमों को संभावित रूप से केवल 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। ऐसे में जाहिर है कि आईपीएल 2025 के दौरान फैंस को टीमों में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि, इसी बीच पंजाब के एक खिलाड़ी ने ऑक्शन से पहले ही टीम छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
पंजाब के खिलाड़ी ने छोड़ी टीम
आपको बता दें कि यहां अब आईपीएल नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट की बात कर रहे हैं। अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मनदीप सिंह ने पंजाब को छोड़ने का फैसला लिया है। अब वे डोमेस्टिक क्रिकेट में नई टीम त्रिपुरा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उनका कहना है कि वे घरेलू क्रिकेट में नए खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश में भड़के दंगों में हुई दिग्गज खिलाड़ी के भाई की मौत, भारत आने से पहले गम में डूबी पूरी टीम
क्या बोले मनदीप सिंह?
मनदीप सिंह ने पंजाब छोड़कर त्रिपुरा जाने के अपने नियम पर स्पष्टीकरण जारी किया है। उन्होंने बताया,
“इस फैसले के पीछे एक कारण यह भी था कि राज्य संघ युवाओं को तैयार करना चाहता था और मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है, इसलिए मैं खेलना जारी रखना चाहता था। मुझे याद है कि मैं यो-यो टेस्ट में टॉप प्रदर्शन करने वालों में से था और इस बार भी मैं अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसलिए, मैं तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता था और जब मुझे त्रिपुरा के लिए खेलने का मौका मिला, तो मैंने इसे स्वीकार कर लिया।”
मनदीप ने आगे कहा, “मैंने अपने पंजाब से सब कुछ हासिल किया, इसलिए इस टीम को छोड़ना मेरे लिए एक इमोशनल फैसला था। हमने पिछले साल ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी, इसलिए मैंने सोचा कि यह आगे बढ़ने का सबसे अच्छा समय है।”
ऐसा रहा है प्रदर्शन
मनदीप सिंह ने पंजाब के लिए 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.76 की औसत से 6448 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 34 अर्धशतक भी जड़े। वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 131 लिस्ट A मुकाबलों में 36.71 की एवरेज से 3855 रन जड़े हैं। यहां मनदीप ने 4 अर्धशतक और 28 अर्द्धशतक जमाए हैं।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने वापसी के लिए कसी कमर, बांग्लादेशी बल्लेबाजों को नानी याद दिलाने की खाई कसम, इस दिन करेंगे वापसी