Delhi Capitals : आईपीएल 2024 (IPL 2024) और डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) को शुरू होने में अभी बहुत समय बचा हुआ है,इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने टीम में बड़े बलाव किए है। टीम ने नीलामी से पहले अपने 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है,जिसमे 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड में से 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाईजियों से 15 अक्टूबर तक अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची मांगी थी। सभी फ्रेंचाईजियों ने बीसीसीआई के आदेश का पालन करते हुए अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी दी है।
Delhi Capitals ने रिलीज किए 3 खिलाड़ी
इस साल आईपीएल की ही तर्ज पर बीसीसीआई ने महिलाओं के क्रिकेट में परिवर्तन लाने के लिए आईपीएल से पहले महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का आयोजन किया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने महिला प्रीमियर लीग की टीम से 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर इया है। महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाईजी विजेता जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम उपविजेता रही थी।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अभी महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के लिए अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी किया है। फ्रेंचाईजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज अपर्णा मण्डल,जसिया अख्तर और अमेरिका की तेज गेंदबाज तोरा नोरिश को रिलीज कर दिया है।
यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 के बीच फैंस को लगा बड़ा झटका, भारत-न्यूजीलैंड के मैच से एक साथ बाहर हुए ये 2 खिलाड़ी
Delhi Capitals ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के अगले सत्र के लिए पहले सत्र में उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाईजी ने अपने 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमे मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा,मारिज़ैन कैप, शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव, एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी,जेस जोनासेन, तानिया भाटिया, मिन्नू मणि, स्नेहा दीप्ति, तितास साधु, लॉरा हैरिस को अगले सत्र के लिए भी रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों में मेग लैनिंग,जेस जोनासेन, लॉरा हैरिस,मारिज़ैन कैप और एलिस कैप्सी विदेशी खिलाड़ी है। बचे हुए 3 खिलाड़ियों के स्लॉट को भरने के लिए फ्रेंचाईजी नीलामी में हिस्सा लेगी।