Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खुमार क्रिकेट जगत में छाया हुआ है। फैंस इस मेगा इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस मिनी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें रोडमैप तैयार करने में जुटी हैं। इस बीच दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। आपको बता दें, इस खिलाड़ी ने करीब 14 साल तक क्रिकेट जगत में अपना योगदान दिया। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल स्तर पर 14 साल तक योगदान देने वाले धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, गप्टिल पिछले काफी समय से नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाए थे जिसके चलते उन्होंने बुधवार, 8 जनवरी को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दीया है। गप्टिल के संन्यास (Retirement) की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मीडिया रिलीज के माध्यम से दी है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बने फील्डिंग कोच, टीम इंडिया की जीत के लिए मैनेजमेंट ने लिया बड़ा फैसला, इस तारीख से संभालेंगे जिम्मेदारी
वनडे वर्ल्ड कप में जड़ चुका है दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया हुआ है। गप्टिल ने उस टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों में 237 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी यह पारी फैंस के दिमाग में आज भी छपी हुई है।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए 47 टेस्ट, 198 वनडे और 122 टी20 मैच खेले। इस तरह उन्होंने अपने 367 इंटरनेशनल मैचों में 13463 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 76 अर्धशतक पारियां भी शामिल है। आपको बता दें, गप्टिल 122 मैचों में 3,531 रन के साथ न्यूजीलैंड के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वनडे में 7,346 रनों के साथ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा 2009 में उन्होंने शानदार डेब्यू करते हुए, अपने पहले वनडे मैच में शतक जमाया था। ऐसा करने वाले वे न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने थे।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की खबरों पर भड़की धनश्री वर्मा, कहा – ‘मुझे नहीं देनी कोई सफाई……’