Cricket Player : अगले महीने से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों (Cricket Player) का चयन हो चुका है। वहीं श्रेयस अय्यर को भी टीम में बहुत समय बाद मौका मिला है। साथ ही मोहम्मद शमी को भी इसमें मौका मिला है। मोहम्मद शमी की लगभग एक साल बाद टीम में एंट्री हुई है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेट जगत के एक खिलाड़ी (Cricket Player) पर आरोप लगा है जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।
मशहूर क्रिकेटर पर गंभीर आरोप
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन मुश्किल में फंस गए हैं। ढाका कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शाकिब जेल जाने वाले हैं। क्रिकेट प्लेयर (Cricket Player) शाकिब के खिलाफ चेक बाउंस का मामला चल रहा है। क्रिकेटर (Cricket Player) शाकिब पहले भी कई बार मुश्किल में पड़ चुके हैं।
क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket Player) के तौर में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। लेकिन अपने व्यवहार के कारण उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ा है। शाकिब के खिलाफ चेक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद ढाका कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर (Cricket Player) शाकिब और तीन अन्य के खिलाफ मामला चल रहा है। वे दो अलग-अलग चेक के जरिए करीब 4 करोड़ 14 लाख बांग्लादेशी टका का भुगतान पाने में विफल रहे थे। उन्होंने बैंक से पैसे उधार लिए थे, जिसका भुगतान चेक के जरिए किया जाना था। लेकिन खाते में पैसे न होने के कारण चेक बाउंस हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने रविवार को गिरफ्तारी वारंट आदेश जारी किया। अगस्त 2024 से विदेश में रह रहे क्रिकेट प्लेयर (Cricket Player) शाकिब का नाम पिछले साल 15 दिसंबर को चेक धोखाधड़ी के एक मामले में आया था।
41 करोड़ टका नहीं जमा करने के चलते जाएंगे जेल
18 दिसंबर को सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 19 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket Player) शाकिब के खिलाफ यह मामला आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने बैंक की तरफ से दायर किया था। रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब और तीन अन्य पर दो अलग-अलग चेक के जरिए बीडीटी 4,14,57,000 (करीब 41.4 करोड़ टका) ट्रांसफर करने की प्रतिबद्धता पूरी नहीं करने का आरोप है।
शाकिब नहीं खेलेंगे Champions Trophy
चेक बाउंस मामले से पहले भी क्रिकेट प्लेयर (Cricket Player) शाकिब अल हसन बड़ी मुसीबत में थे। पूरा मामला यह है कि शाकिब को पिछले साल सितंबर में काउंटी मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बैन कर दिया था। शाकिब ने अपने गेंदबाजी एक्शन को सुधारने के लिए दो बार टेस्ट भी दिया था, लेकिन वह इसमें पास नहीं हो सके थे। ऐसे में इस बैन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी बरकरार रखा जिसके चलते क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket Player) शाकिब फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें : करणवीर मेहरा ने विवियन को हराकर बिग बॉस 18 का जीता खिताब, ट्रॉफी के साथ मिला लाखों का कैश