Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: आज यानि शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट अजेय रहते हुए इस मुकाम तक पहुंची हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि खिताबी जंग काफी रोमांचक होने वाले है। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लीडरशिप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया की हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाड़ी कैसा महसूस करते हैं।

जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

30 साल के जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक शानदार कप्तान है। उनका कहना है कि हिटमैन अपने गेंदबाजों को पूरी आज़ादी देते हैं। बुमराह ने कहा,

“रोहित शर्मा बिल्कुल शानदार रहे हैं। यहां तक ​​कि पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भी वह सक्रिय रहे थे, वह अपने खिलाड़ियों को काफी आजादी देते हैं। रोहित खिलाड़ियों को खुद को एक्सप्रेस करने देते हैं। जब उन्हें सही समय लगता है, तो वह मैच के दौरान अपना अनुभव साझा करते हैं।”

“तो हां, यह वास्तव में बहुत अच्छा लगता है और मैं उनके नेतृत्व में खेलकर बहुत खुश हूं और हमारी टीम का आत्मविश्वास भी बहुत ऊंचा है।”

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई से पंगा लेना इन 2 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

नासिर हुसैन ने भी की हिटमैन की तारीफ

Rohit Sharma
Rohit Sharma

जसप्रीत बुमराह से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की तारीफ कर चुके हैं। उनका कहना है कि वे लम्बे समय से हिटमैन की कप्तानी और बल्लेबाजी के फैन है। उन्होंने कहा था,

“मैं बहुत लंबे समय से रोहित का प्रशंसक रहा हूं, एक बल्लेबाज के रूप में, एक कप्तान के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में। उनका प्रभाव बहुत शांत करने वाला लगता है। आपके पास अन्य कप्तान थे, शायद विराट की तरह, जो अपने दिल की बात खुलकर कहते थे, और वे अविश्वसनीय रूप से भावुक थे। मगर रोहित मखमली दस्ताने में लोहे की मुट्ठी की तरह हैं। आप उनके साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। साथ ही वह एक बड़ा भाई भी है, जो आपका हाथ थामकर आपकी देखभाल करेगा।”

आज होगी खिताबी जंग

Team India
Team India

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में एक तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया होगी, जबकि दूसरी तरफ एडेन मारक्रम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार होगी। दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज, सुपर 8 और फिर सेमीफाइनल में अजेय रहते हुए फाइनल तक पहुंची हैं। ऐसे में फैंस को बारबाडोस में एक धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : ‘इनके लिए ख़िताब जीत जाओ….’ वीरेंद्र सहवाग ने इस खास शख्स के लिए लगाई टीम इंडिया से जीत की गुहार

"