Before The Final, Pat Cummins Called This Indian Player A Threat To Australia.
Before the final, Pat Cummins called this Indian player a threat to Australia.

Pat Cummins: भारत ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने सफर की शुरुआत जिस पड़ाव से थी, वो एक बार फिर वहीं पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अब फाइनल मुकाबला भी उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के ही खिलाफ खेलना है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महा मुकाबले को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी ने काफी खास तैयारियां की है। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के खिलाफ मैच से पहले अपना डर जगह जाहिर कर दिया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि टीम इंडिया का एक खिलाड़ी उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान

Team India
Team India

लीग स्टेज के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। मगर अब फाइनल मैच का दबाव भी दोनों टीमों के ऊपर होगा। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपना डर जग जाहिर कर दिया है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से बचकर रहना होगा। वो उनकी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

फाइनल मुकाबले से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पूछा गया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कौन सा भारतीय खिलाड़ी चुनौती है, तो इस पर उन्होंने कहा, “भारत काफी अच्छी टीम है। मोहम्मद शमी एक बड़ा खतरा हैं।”

इसके अलावा कमिंस (Pat Cummins) ने पिच विवाद को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “दोनों टीमों के लिए पिच समान होती है। हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं कि अपने देश में अपने विकेट पर खेलने के कुछ फायदे हैं। मगर हमने भी यहां काफी क्रिकेट खेला है।”

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं मोहम्मद शमी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

आपको बता दे कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बल्लेबाजों के ऊपर जमकर कहर बरपा रहे हैं। वे शुरुआती चार मैचों टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला और तब से वे विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए हैं।

33 साल के मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में खेले अभी तक 6 मुकाबलों में सर्वाधिक 23 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 5 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। शमी वर्ल्ड कप 2023 में गोल्डन बॉल जीतने के भी प्रबल दावेदार हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल को 10 मिनट में ऐतिहासिक बनाएगी भारतीय वायु सेना, लड़ाकू विमानों से दिखाएंगी करतब, BCCI ने किया इंतजाम 

"