Before The Ind Vs Ban T20 Series, A Dangerous Player Was Banned By Icc
Before the IND vs BAN T20 series, a dangerous player was banned by ICC

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय स्क्वाड काफी दिन पहले हो चुकी है। मगर अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यह श्रृंखला शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले एक धाकड़ खिलाड़ी पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और क्यों इसके खिलाफ कार्यवाई की गई है।

IND vs BAN: इस खिलाड़ी पर लिया गया एक्शन

Team India
Team India

आईसीसी ने श्रीलंका (IND vs BAN) के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमें से छह महीने की सजा वे पहले ही निलंबन के रूप में काट चुके हैं। प्रवीण ने स्वीकार किया है कि उन्होंने संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 का उल्लंघन किया, एंटी करप्शन यूनिट की जांच में बाधा डालने या देरी करने से संबंधित है। आईसीसी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने पर रोक है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद इन 2 दिग्गजों का टीम इंडिया से संन्यास लेना हुआ तय, कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट

IND vs BAN: क्या कहता है नियम?

Praveen Jayawickrama
Praveen Jayawickrama

नियमों के अनुसार एसीयू द्वारा की जा रही किसी भी जांच में बाधा डालना या देरी करना, जिसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छिपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना दण्डात्मत्क है। प्रवीण जयविक्रमा ने खुद पर लगे आरोपों और सजा को स्वीकार कर लिया है। उनके ऊपर लगभग 6 महीने पहले आरोप लगे थे, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें निलंबित कर दिया। इस मामले में अब उन्हें एक साल की सजा मिली है। ऐसे में उन्हें केवल 6 महीने तक और बैन झेलना होगा। ये फैसला भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के बाद सामने आया है।

ऐसा रहा है करियर

Praveen Jayawickrama
Praveen Jayawickrama

26 साल के प्रवीण जयविक्रमा ने श्रीलंका के लिए 5 टेस्ट और इतने ही टी20 एवं वनडे खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 25 विकेट, जबकि वनडे में 5 और टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उतना ही प्रवीण लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स और दांबुला सिक्सर्स के लिए भी खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6,6 चौकों-छक्कों के साथ रिंकू सिंह ने काटा बवाल, अजीत अगरकर समेत पूरी चयनसमिति को दिया मुंह तोड़ जवाब