Dinesh Karthik: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू के लिए उतार चढाव वाला रहा। टूर्नामेंट की बेहद खराब शुरुआत के बावजूद वे मामूली से अंतर की मदद से प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहे। मगर एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही आरसीबी का आईपीएल ख़िताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रहेगा। हालांकि, अब फ्रेंचाइजी ने एक खूंखार खिलाड़ी की तलाश की है, जो उन्हें आईपीएल 2025 जीतने में अहम भूमिका निभा सकता है।
Dinesh Karthik की लेगा जगह
आईपीएल 2024 खत्म होने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक साथ सन्यांस का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था। ऐसे में अब अगले सीजन से पहले आरसीबी उनके रिप्लेसमेंट के रूप में जोश इंग्लिश को अपने खेमे में शामिल कर सकती है। जोश ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर धमाल मचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बर्थडे बॉय शुभमन गिल ने फैंस को दिया खास तोहफा, विश करने के लिए मोबाइल नंबर कर दिया पब्लिक, आप भी देखिए
जोश इंग्लिश जीताएंगे ट्रॉफी
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। ऐसे में हर फ्रेंचाइजी के पास केवल 3 – 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा होगी। उन्हें अपनी लगभग पूरी स्क्वाड ऑक्शन टेबल पर तैयार करनी होगी। इसी क्रम में अगर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ऑक्शन में अपना नाम डालते हैं, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती है।
शानदार रहा है प्रदर्शन
29 साल के जोश इंग्लिश ने अब तक खेले 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 31.57 की औसत और 161.72 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 3 अर्धशतकों की मदद से 411 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले डोमेस्टिक सर्किट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।
यह भी पढ़ें : लंदन में बेटे अकाय को गोद में लेकर घूमते दिखे विराट और अनुष्का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO