दूसरे टेस्ट मैच से पहले अगरकर ने ढूंढ निकाला केएल राहुल का रिप्लेसमेंट, पलभर में कर देता है रनों की बौछार

KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में करारी हरी का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में अच्छी वापसी करते हुए इस मैच को 28 रनों से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने टीम को अच्छी वापसी करवाई। लेकिन टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच से पहला बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच से बाहर हो गए हैं. दाहिने क्वाड्रिसेप्स में चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है.

KL Rahul की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Kl Rahul

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) वापसी करना चाहेगी. लेकिन इस मैच से पहले मैन इन फॉर्म केएल राहुल (KL Rahul) टीम से बाहर हो गए हैं. पहले टेस्ट मैच में राहुल ने पहली पारी में शानदार 86 रन बनाए थे. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी शतक लगाया था. ऐसे में टीम के लिए ये बड़ा झटका है. लेकिन टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने राहुल का परफेक्ट रिप्लेसमेंट चुन लिया है. पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भी टीम में शामिल किया गया है. अब ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

Dhruv Jurel का क्रिकेट करियर

Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं. उन्होंने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.47 की औसत से 790 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 249 रन रहा है। उन्होंने 10 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 47.25 की औसत से 189 रन बनाए हैं। पिछले साल आईपीएल में उन्होंने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों में 21.71 की औसत और 172.73 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से हमेशा के लिए बैन हुए ईशान किशन, इस वजह से BCCI दे रही बड़ी सजा

इस एक गलती की वजह से परमानेंट टीम इंडिया से बाहर हुए ईशान किशन, अब कभी दोबारा नहीं पहन पाएंगे नीली जर्सी

"