Cricketer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच मेजबान टीम हार गई है। अब दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में दोनों टीमें जुटी हुई है। इसी बीच क्रिकेट जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज के बीच अब खबर आ रही है कि दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) का निधन हो गया है। इसी कड़ी में आइए जानते है कौन है ये बल्लेबाज।
इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन
भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच कंगारू टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज (Cricketer) का निधन हो गया है जिससे पूरे ऑस्ट्रेलिया में शोक का माहौल है। ऑस्टेलिया के पूर्व ओपनर इयान रेडपाथ 83 साल की उम्र में निधन हो गया है।
इस टीम के खिलाफ जड़ा था पहला शतक
इयान ने अपना पहला टेस्ट शतक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 132 रन बनाए थे। अपने करियर में उन्होंने कुल आठ टेस्ट शतक जमाए। वहीं 31 अर्धशतक भी उनके नाम हैं। संन्यास लेने के बाद इयान ने गीलोंग में अपने बिजनेस पर ध्यान दिया। इसके बाद उन्हें वर्ल्ड सीरीज ऑफ क्रिकेट में खेलने का निमंत्रण मिला।
इस सीरीज में वह दो सीजन तक खेले। आपको बता दें, 1975 में इयान को एमबीई का अवार्ड मिला और बाद में वह विक्टोरिया के कोच भी बने। पिछले साल जनवरी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था।
कैसा रहा क्रिकेट करियर
अपनी शानदार तकनीक के लिए मशहूर इयान ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा उन्होंने पांच वनडे मैच भी खेले थे। उन्होंने 1964 में अपना करियर शुरू किया था और 1976 तक खेले। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने डेब्यू मैच में इयान ने 97 रन रन बनाए थे और शतक से चूक गए थे।