Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

Texas Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 2008 में हुआ था। तब से लेकर अब तक इस रंगा रंग लीग ने सफलताओं की नई बुलंदियों को छुआ है। आईपीएल के चलते क्रिकेट को नई पहचान मिली। यही वजह है कि इसकी देखा देखी में दुनिया के अन्य देशों ने भी अपनी डोमेस्टिक लीग शुरू कर दी है।

इस क्रम में हालिया नाम यूएसए का जुड़ा, जहां पिछले साल मेजर क्रिकेट लीग यानि एमएलसी का आगाज हुआ। अब इसका नया सीजन शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है।

पीली जर्सी वाली टीम को लगा झटका

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

मेजर क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन 5 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। वहीं, इसका फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा। लगभग 3 सप्ताहों तक खेले जाने इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं। इनमें से 3 टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों की है। इनके नाम से ही इनके मालिका का पता चल जाता है। यह टीम एमआई न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और टेक्सास सुपर किंग्स हैं। हालांकि, अब अगला सीजन शुरू होने से पहले टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) को बड़ा झटका लगा है। उनका एक धाकड़ खिलाड़ी इस सीजन से बाहर हो गया है।

यह भी पढ़ें : AFG vs IND: फिर सस्ते में ढेर हुए विराट – रोहित, अफगानियों के सामने निकली टीम इंडिया की हवा

चोटिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी

Texas Super Kings
Texas Super Kings

मेजर क्रिकेट लीग में टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी डेरिल मिचेल चोट के कारण अगले सीजन से बाहर हो गए हैं। टेक्सास ने उन्हें हाल ही में अपने साथ जोड़ा था। मगर अब डेरिल चोटिल हो गए हैं और उन्हें वापसी के लिए रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरना होगा।

हालांकि, टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने डेरिल मिचेल के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद को अपने खेमे में शामिल किया है।

MLC 2024 के लिए Texas Super Kings का स्क्वाड –

Texas Super Kings
Texas Super Kings

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मिशेल सेंटनर, केल्विन सैवेज, ड्वेन ब्रावो, मिलिंद कुमार, कैमरून स्टीवेन्सन, जिया शहजाद, सैतेजा मुक्कामल्ला, मोहम्मद मोहसिन, जिया उल हक, जोशुआ ट्रॉम्प, राज नन्नन, नूर अहमद, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, एडेन मार्करम, नवीन उल हक।

यह भी पढ़ें : सामने आई हिटमैन की बड़ी कमजोरी, हर बार हो रही है एक जैसी गलती, लगाई शर्मनाक हैट्रिक

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...