Kane Williamson: वर्ल्ड कप 2023 का शंखनाद हो चुका है। आज यानि 20 सितम्बर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच खला जा रहा है। वहीं, टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जब डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने होगी।
हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कीवी टीम को बड़ा झटका है। उनके कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज टॉम लैथम न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे।
इस वजह से बाहर हुए Kane Williamson
केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2023 के दौरान लगी अपने घुटने की चोट से उबर गए हैं, लेकिन वह अपना रिहैबिलिटेशन अभी जारी रखेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में वे केवल बल्लेबाज के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले अभ्यास मैच में विलियमसन बैटिंग के साथ साथ फील्डिंग भी कर सकते हैं। मगर इस सबसे बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच से उनके बाहर होना तय हो चुका है।
न्यूजीलैंड की टीम 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के बाद वर्ल्ड कप अभियान का अपना अगला मैच 9 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी और इसी मैच के साथ विलियमसन के मैदान पर वापसी करने के चांस हैं।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच ने दिए अपडेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने केन विलियमसन (Kane Williamson) की फिटनेस पर बात करते हुए कहा है कि टीम उन पर खेलने का कोई दबाव नहीं डालेगी। जब तक कि विलियमसन खुद मैच के लिए तैयार नहीं हो जाते। इनसाइडस्पोर्ट ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज़ के हवाले से बताया कि स्टीड के कहा, “शुरू से ही हमने केन की खेल में वापसी पर लॉन्ग टर्म का दृष्टिकोण रखा है।”
स्टीड ने आगे कहा “उनकी रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है और अब यह सुनिश्चित करने की बात है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मुश्किलों का सामना कर सकें। हम केन कि वापसी के लिए प्रतिदिन वाला दृष्टिकोण अपनाना जारी रखेंगे और निश्चित रूप से तैयार होने से पहले लौटने के लिए उस पर कोई दबाव नहीं डालेंगे।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने डाली खतरनाक यॉर्कर, जिसपर ग्लैन मैक्सवेल हुए क्लिन बोल्ड, वीडियो हुआ वायरल