भारत में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आ चुकी है। तब से ही पाकिस्तानी मीडिया में भारत के शानदार स्वागत की चर्चा हो रही है, मानों इस टीम ने पहली बार कभी इस तरह का स्वागत देखा हो। हालांकि, पाकिस्तानी टीम पहले ही वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड से हार गई। वहीं इस बीच खबरें यह भी आने लगी कि पाकिस्तानी टीम को भारत में गौमांस यानि बीफ नहीं खिलाया गया। मगर अब इन सब तमाम ड्रामे के बाद पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से भारतीय मुसलमानों पर ही टिप्पणी कर दी है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की भारतीय मुसलमानों पर टिप्पणी
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की जब से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारत पहुंची है, तब से ही नई-नवेली किसी दुल्हन की तरह नखरे कर रही है। कभी खबर आई कि टीम को बीफ नहीं मिला, तो कभी खबरी आई की खिलाड़ियों को इधर-उधर घूमने जाना है। इन्हीं सब के बीच पाकिस्तानी मीडिया का टीम की मेहमान नवाजी में कमी को लेकर ढिंढोरा पीट रही है। इस बीच पाकिस्तान के एक क्रिकेटर मुश्ताक अहमद का बड़ा बयान सामने आया है, जो की दोनों देशों के बीच एक विवाद भी खड़ा कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुश्ताक अहमद ने हाल ही में एक स्थानीय चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, “अहमदाबाद और हैदराबाद ऐसे महा नगर हैं जहां पर मुसलमानों की आबादी काफी ज्यादा है। इसी कारण से ही एयरपोर्ट पर बहुत सारे लोग पाक टीम का वेलकम कर रहे हैं। हैदराबाद तथा अहमदाबाद स्टेट में मुसलमानों की तादाद काफी ज्यादा है। वहां हमारी पाकिस्तान टीम को बहुत ही ज्यादा समर्थन मिलेगा।” उनकी इसी बयान के बाद से ही नया बवाल खड़ा हो गया है।
पाकिस्तानियों की मानसिकता
गौरतलब है कि इस मुस्लिम विक्टिम कार्ड सिस्टम में केवल पाकिस्तानी क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ही नहीं बल्कि एक पास मीडिया एंकर ने भी इसी तरह का बयान दिया। उसने कहा, “हमें अहमदाबाद जाना ही होगा, भारत के खिलाफ खेलने के लिए। हमें हैदराबाद में बहुत ज्यादा फैंस की सपोर्ट मिलने वाली है। शुरुआत में तो वीजा का मामला अटका हुआ था, मगर अब तमाम मामले एक तरफ हो चुके हैं और हमें समर्थन भी मिल रहा है, यह सच में कमाल है। पाकिस्तानी टीम को भारत में भी फैंस की कोई भी कमी महसूस नहीं होने वाली है।”
यहाँ विचार करने वाली बात यह भी है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जैसे दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह के विवाद को आखिर क्यों जन्म दिया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच 14 नवंबर 2023 के दिन गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है। इसी मैदान पर टूर्नामेंट का पहला मैच और फाइनल मैच भी खेला जाने वाला है।
इसे भी पढ़ें:-