भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पूरी तरीके से तैयार है। टीम इंडिया (Team India) पर इस बार यह टूर्नामेंट जीतने का दो तरफ दबाव रहने वाला है। पहले तो भारत वर्तमान समय में ऑडीआई रैंकिंग की नंबर वन टीम है और दूसरा इस बार का वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित होने जा रहा है। टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी सौभाग्य से फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। लेकिन एक प्लेयर इस बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से तुरंत पहले रोहित शर्मा के गले की घंटी बनता जा रहा है और पिछले कई मैचों में बॉल तथा बल्ले से वह फ्लॉप भी हो रहा है।
यह खिलाड़ी कर सकता है निराश
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस समय अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा भी थोड़े टेंशन में आ गए होंगे। क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) एकदम दरवाजे पर खड़ा है। रविंद्र जडेजा ने बीते एशिया कप 2023 के दौरान कुछ भी खास प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया। तो वहीं अब तीन मैचों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में भी वह सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं।
इस सीरीज की बात करें तो पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 51 रन देकर केवल 1 विकेट लिया। उसे मैच में बैटिंग करते हुए उन्होंने मात्र तीन रन बनाए। दूसरे मैच की बात करें तो बल्लेबाजी के दौरान 13 रन बना सके, हालांकि इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए। तीसरे मुकाबले में रविंद्र जडेजा के नाम एक भी सफलता नहीं लगी, उल्टा 10 ओवर में उन्होंने 61 रन लूटा दिए। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा फ्लॉप हुई और 35 रन बनाकर आउट हो गए, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
रविंद्र जडेजा का क्रिकेट करियर
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को ध्यान में रखते हुए यह विषय वास्तव में बहुत ही ज्यादा चिंता जनक है। क्योंकि रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के बैकबोन भी कह जाते हैं। उनका फॉर्म में लौटना बहुत ही ज्यादा आवश्यक भी हो गया है। उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह अपनी फॉर्म को फिर से पकड़ लें और टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन करें।
यदि उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक खेले 68 टेस्ट मैचों में 2804 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके नाम 3 शतक भी हैं। इसके साथ उन्होंने इस बीच 275 विकेट लिए हैं। वहीं 186 वनडे मैचों में उन्होंने 2636 रन बनाए हैं और 204 विकेट भी लिए हैं। 64 इंटरनेशनल T20 मैचों में उन्होंने 457 रन बनाए हैं और 51 विकेट भी लिए हैं।
इसे भी पढ़ें:-