Ben-Stokes-Became-The-First-Captain-In-Test-History-To-Win-A-Match-Without-Batting-Bowling-Or-Keeping-Wicket
ben-stokes-became-the-first-captain-in-test-history-to-win-a-match-without-batting-bowling-or-keeping-wicket

Ben Stokes: इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच पहले और एकमात्र टेस्ट का फैसला कल आ गया। इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। आयरलैंड के पहली पारी में बनाए 172 के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 524 रन बनाए थे। वहीं आयरलैंड की दूसरी पारी महज 362 रनों पर सिमट गई। 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में इंग्लैंड को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए मैच को अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस जीत के साथ टेस्ट इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।

इंग्लैंड ने आयरलैंड को करारी मात दी

Ben Stokes
Ben Stokes

लॉर्ड्स में खेले जा रहे इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच पहले और एकमात्र टेस्ट में टॉस जीता था इंग्लैंड की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी आयरलैंड ने 172 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप के दोहरे शतक की बदौलत 524 रनों का विशाल स्कोर बनाया। दूसरी पारी में आयरलैंड ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया और 362 रन बनाने के साथ 11 रनों की लीड ली, मगर इतना जीत के लिए काफी नहीं था। 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में इंग्लैंड को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए मैच को अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: BCCI ने रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी से हटाया, हार्दिक पांड्या बने कप्तान, बड़ी वजह आई सामने

बेन स्टोक्स ने बनाया अनेखा रिकॉर्ड

Ben Stokes
Ben Stokes

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में इंग्लैंड ने बीते दिन आयरलैंड को विशाल अंतर से हरा दिया। बता दें कि दोनों टीमों के बीच एक मात्र टेस्ट होगा। इस लिहाज से इंग्लैंड ने जीत के साथ श्रंखला पर भी अपनी कब्जा जमा लिया। ओली पोप को उनके शानदार दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऐसा कीर्तिमान बनाया जो न तो इससे पहले कभी बना था और भविष्य में शायद ही बने। दरअसल वह पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने बिना बैटिंग, बॉलिंग या विकेटकीपिंग किए अपनी टीम को जिता दिया। बता दें कि आज इस खिलाड़ी का जन्मदिन भी है।

2023 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को भी मिली जगह