Ben-Stokes-Hit-182-Runs-Against-New-Zealand-In-Eng-Vs-Nz-3Rd-Odi

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच 13 सितंबर को खेले गए तीसरे वनडे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बल्ले से कोहराम मचा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. तो जो रूट महज 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए. लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कीवी गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ शतक तो ठोका ही. इस दौरान दोहरा शतक जड़ने से वो महज 18 रन चूक गए. कैसी रही उनकी ये खतरनाक पारी आइये जानते हैं.

बेन स्टोक्स ने 182 रन की तूफानी पानी खेल मचाई तबाही

Ben Stokes 182

दरअसल न्यूजीलैंड इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है और 4 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहले एकदिवसीय मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कीवी टीम अपने लय से भटक गई है. दूसरा ODI मैच गंवाने के बाद तीसरा वनडे भी न्यूजीलैंड के हाथ से निकल गया. इसकी सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों और गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन रहा.

13 सितंबर को भी खेले गए तीसरे मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजी टीम ने अपने 2 विकेट जल्द गंवा दिए थे. लेकिन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और डेविड मलान ने गेंदबाजों की हर रणनीति पर पानी फेर दिया. दोनों ने मिलकर खतरनाक बल्लेबाजी की. खासकर स्टोक्स अलग ही आक्रामक रूप में नजर आए और उन्होंने हर एक कीवी खिलाड़ी को अपने निशाने पर लेते हुए उनकी बखिया उधेड़ दी. इस दौरान उन्होंने 182 रन की शतकीय पारी खेली.

24 गेंदों में ही ठोक दिए 114 रन

Ben Stokes Hit 182 Run Against New Zealand

दरअसल बीते बुद्धवार (13 सितंबर) को बेन स्टोक्स का पुराना वाला रूप देखने को मिला. उन्होंने खतरनाक अंदाज में गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 182 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 146.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े. उन्होंने महज 24 गेंदों में ही 114 रन चौको-छक्को से बना डाले थे. उनके इस खतरनाक रूप को देख गेंदबाज भी सहम गए.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की बदौलत इंग्लैंड ने जीत के लिए न्यूजीलैंड के सामने 10 के नुकसान पर 369 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी मेहमान टीम 39 ओवर में ही घुटने टेक दिए. 187 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. इस दौरान सबसे ज्यादा रन (72) ग्लेन फिलिप्स ने बनाए. वहीं सबसे ज्यादा विकेट क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने लिए. दोनों तो 3-3 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, धोनी के 4 चेलों को मिला मौका

"