Team India: टीम इंडिया (Team India) इस साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी,इस दौरान टीम इंडिया. दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के विरुद्ध तीनों फॉर्मैट में सीरीज खेलेगी। जिसमे 3 टी20 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिहाज से टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली जाने वाली यह टी20 सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है।
ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का टीम प्रबंधन एक बेहतरीन स्क्वाड भेजना चाहेगी। आज हम इसी पर बात करने वाले है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड कैसी हो सकती है?
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टी20 सीरीज

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका(IND vs SA) के बीच दिसंबर में खेली जाने वाली टी20 सीरीज बहुत रोमांचक होगी। दोनों देशों के बीच हमेशा ही एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है चाहे वह मैच क्रिकेट के किसी भी फॉर्मैट में खेला जा रहा हो। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
जबकि दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को खेला जाएगा,सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों के बीच ओडीआई सीरीज की शुरुआत होगी। टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी के लिहाज से यह टी20 सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है।
टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya) की अगुवाई में कई युवा चेहरे देखने को मिल सकते है। इस सीरीज में टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के चार चेले भी देखने को मिल सकते है, जो आईपीएल में उनके कप्तानी में सीएसके के लिए खेलते है। उनमे ऋतुराज गायकवाड़, रविद्र जडेजा, शिवम दुबे और तेज गेंदबाज दीपक चाहर है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड में दिखाई दे सकते है।
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों से भरी हुई टीम इंडिया, टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में पराजित करने के इरादे से उतरेगी। आइए देखते है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या है?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़,तिलक वर्मा,सूर्यकुमार यादव,संजू सैमसन,शिवम दुबे,रिंकू सिंह,हार्दिक पंड्या(कप्तान),रविंद्र जडेजा,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव दीपक चाहर,अर्शदीप सिंह,प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज