PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक खुली किताब की तरह हैं। वह लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने निजी जीवन से जुड़ी तस्वीरें डालकर खूब चर्चाओं में रहते हैं। पीएम (PM Narendra Modi) लोगों के साथ सब शेयर करते हैं जैसे की वो क्या खाते हैं, कहां जाते हैं, पसंद, नापसंद और ऐसी ही तमाम चीजें जिसकी वजह से लोग भी उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पीएम के पास संपत्ति कितनी है? क्या वो अंबानी से भी ज्यादा अमीर हैं? या फिर उनके पास कोई संपत्ति है ही नहीं। तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि आखिर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पास कितनी संपत्ति है।
PM Narendra Modi हैं करोड़पति
मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वाराणसी सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री और सहयोगी दलों के कई मंत्री भी शामिल रहे। नामांकन के दौरान पीएम ने जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक उनके पास कुल 3 करोड़ 02 लाख 6 हजार 8 सौ 89 रुपए की चल संपत्ति है। साथ ही हलफनामें में जानकारी देते हुए बताया गया है कि 31 मार्च 2024 तक उनके पास 52,920 रुपये नकद थे, जिसमें से 28,000 रुपये उन्होंने चुनावी खर्च के लिए निकाले हैं। जबकि सेविंग अकाउंट और एफडी समेत तमाम डिपॉजिट को मिला दें तो उनके पास कुल 2.85 करोड़ रुपये है।
पीएम के पास नहीं है कार और घर
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वाराणसी में नॉमिनेशन फाइल करते समय निर्वाचन आयोग के सामने जो अपनी संपत्ति का ब्योरा पेश किया है उसके मुताबिक उनके पास ना तो कोई घर है और ना ही उनके नाम से कभी कोई कार खरीदी गई है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि पीएम ने किसी तरह का कोई लोन भी नहीं लिया हुआ है और ना ही उनपर किसी का बकाया है। इसके अलावा इसके अलावा उनकी अन्य संपत्तियों की बात करें तो पीएम के पास कुल 45 ग्राम की चार सोने की अंगूठियां भी हैं जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये लाख रुपये बताई गई है।
कितनी है पीएम की सैलरी
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2014 से ही पीएम की खुर्सी पर बैठे हुए हैं हालांकि इससे पहले 2001 से वह गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। अगर मौजूदा समय में उनकी सैलरी की बात करें तो उन्हें लगभग 20 लाख रुपए सालाना मिलते हैं। यानी प्रति माह 2 लाख रुपए का वेतन पीएम को दिया जाता है हालांकि इसमें कई भत्ते भी शामिल हैं जैसे – डेली अलाउंस, सांसद भत्ता व अन्य कई भत्ते। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोदी की संपत्ति 5 साल में सिर्फ 5 लाख ही बढ़ी है।
यह भी पढ़ें- फिल्म ‘फूल और कांटे’ में अजय देवगन के साथ टक्कर लेने वाले इस एक्टर का हुआ बुरा हाल, अब मौलाना बन कर रहा है ये काम